जाट तो भाजपा के भक्त है। केन्द्रीय मंत्री और नागौर के सांसद सीआर च ौधरी का दावा।

जाट तो भाजपा के भक्त है। केन्द्रीय मंत्री और नागौर के सांसद सीआर च ौधरी का दावा।


केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री और राजस्थान के नागौर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद सीआर च ौधरी ने 13 जुलाई को जोधपुर दौरे में एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया। राजस्थान की जाट राजनीति के संदर्भ में च ौधरी ने कहा कि 90 प्रतिशत जाट सम्प्रदाय भाजपा के साथ है। भाजपा में जाट सम्प्रदाय के नेताओं को बहुत सम्मान मिला हुआ है। इसलिए हम तो भाजपा के भक्त हैं। चुनाव के मौके पर उम्मीदवारी के समय जातिगत आधार भी देखा जाता है, लेकिन मतदान के समय उस पार्टी का ख्याल रखा जाता है जो सबका साथ सबका विकास का उद्देश्य लेकर चलती है। राजस्थान का जाट सम्प्रदाय आज बेहद समझदार है उसे पता है कि भाजपा ही सबका विकास करती है। चूंकि राजस्थान में जाति के हिसाब से जाट बड़ा सम्प्रदाय है,इसलिए टिकिट वितरण में विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी और राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सरकारों ने प्रदेश का खूब विकास किया है। दोनों नेताओं को जाट सम्प्रदाय ही नहीं बल्कि सर्वसमाज चाहता है।
अजमेर में उपचुनाव में जाट उम्मीदवार ही हाराः
जाट सम्प्रदाय की संख्या को देखते हुए ही अजमेर के लोकसभा के उपचुनाव में रामस्वरूप लाम्बा को उम्मीदवार बनाया गया। जाट उम्मीदवार और सत्ता की पूरी ताकत लगाने के बाद भी भाजपा की हार हो गई। यह हार आज सीएम वसुंधरा राजे को परेशान किए हुए है। इतना ही नहीं खुद सीआर च ौधरी ने भी अजमेर में प्रवास पर प्रचार किया था।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...