पीएसी की रैंकिंग में राजस्थान फिसड्डी।

पीएसी की रैंकिंग में राजस्थान फिसड्डी। वसुंधरा राजे अब किस बात की यात्रा निकाल रही हैं-घनश्याम तिवाड़ी]

भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने 23 जुलाई को एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले राजस्थान की जनता को सुशासन देने का जो वायदा किया था, उसमें भाजपा की सरकार पूरी तरह विफल रही है। तिवाड़ी ने तीखा सवाल करते हुए पूछा है कि जब राजस्थान शासन व्यवस्था, सामाजिक एवं आर्थिक विकास के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है, तो प्रदेश की मुख्यमंत्री किस आधार पर विकास यात्रा निकालने जा रही है। तिवाड़ी ने कहा कि 21 जुलाई को पीएसी के अध्यक्ष कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन (इसरो के पूर्व प्रमुख) ने पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2018 की रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार राजस्थान गत वर्ष सातवें पायदान पर था जो कि अब फिसलकर 11वें पायदान पर आ गया। जबकी हाल ही में नए बने राज्य तेलंगाना जो पिछले वर्ष तेरहवें स्थान पर था, वह अपनी शासन व्यवस्था में सुधार करते हुए तीसरे स्थान पर आ गया। उन्होंने कहा कि पीएआई 2016 से शुरू की गई थी, जो कि राज्य सरकार के प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये डाटा के आधार पर किए गए कार्यों का मूल्यांकन कर रैंकिंग जारी करती है।
वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि इस रिपोर्ट में रैंकिंग जारी करने का मापदंड राज्यों के इंफ्रास्ट्रक्चर, मानव विकास को समर्थन, सामाजिक सुरक्षा, महिलाओं व बच्चों की स्थिति और कानून-व्यवस्था है। इन सभी मापदंडों में राज्य सरकार पूर्णतयाः विफल रही है। जबकि केरल लगातार तीसरे वर्ष भी पहले स्थान पर है जिसके बाद दूसरा स्थान तमिलनाडु को मिला है।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...