वाजपेयी के अंतिम यात्रा में पीएम मोदी पैदल चले।

वाजपेयी के अंतिम यात्रा में पीएम मोदी पैदल चले।
पड़ौसी देशों के मंत्रियों ने अंतिम संस्कार में भाग लिया।
=====
हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व किसी सम्मान का मोहताज नहीं है, लेकिन फिर भी 17 अगस्त को स्वर्गीय वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकली और जिस तरह से अंतिम संस्कार में पड़ौसी देशों के मंत्रियों ने भाग लिया वह वाजपेयी के विराट व्यक्तित्व को ही दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री केन्द्रीय मंत्री आदि बड़े नेता भी अंतिम यात्रा में पैदल चले, हालांकि मोदी की सुरक्षा एसपीजी कर रही थी, लेकिन दिल्ली में इतनी भीड़ में प्रधानमंत्री का पैदल चलना जोखिम पूर्ण ही माना जाएगा। मोदी 15 अगस्त की शाम से ही वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित दिखे। वाजपेयी के निधन के बाद पार्थिवदेह के साथ एम्स अस्पताल से निवास हो या भाजपा मुख्यालय, सभी जगह मोदी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मानो मोदी यह बताना चाह रहे हैं कि आज भाजपा जिस स्थिति में खड़ी है उसका श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी को ही है। राजघाट पर अंतिम संस्कार कर मोदी ने इस बात के भी संकेत दिए की आज वो भी जो कुछ भी है उसका श्रेय भी वाजपेयी को ही है। सब जानते हैं कि वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए ही मोदी को अचानक गुजारत का मुख्यमंत्री बनाया था। इसके बाद मोदी ने राजनीति में पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंतिम संस्कार में पाकिस्तान, बांगलादेश, नेपाल, भूटान आदि देशों के मंत्रियों के आने से भी जाहिर है कि वाजपेयी का व्यक्तित्व देश की सीमाओं से भी परे है। 17 अगस्त को जिस तरह लाखों लोग दिल्ली की सड़कों पर अंतिम दर्शन को उमड़े वह भी वाजपेयी की लोकप्रियता को दर्शाता है। देश के सभी न्यूज चैनलों पर भी 16 अगस्त की शाम से ही वाजपेयी के जीवन को लेकर चर्चा हो रही है। वाजपेयी भले ही पिछले सात वर्षों से सार्वजनिक समारोह में शामिल न हुए हो, लेकिन आज जिस मान सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई उससे प्रतीत होता है कि वाजपेयी का राजनीतिक कद बड़ा रहा।
एस.पी.मित्तल) (17-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...