गांधी जी का दायर घटा कर सड़क को चैड़ा किया।

गांधी जी का दायर घटा कर सड़क को चैड़ा किया। अजमेर में गांधी भवन चैराहे पर यातायात सुगम होगा।
=======
अजमेर के गांधी भवन चैराहे के निकट बने गांधी भवन परिसर का दायर घटा कर स्टेशन रोड की सड़क को चैड़ा कर दिया गया है। गांधी भवन परिसर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के स्थल को भी छोटा किया गया है। प्रतिमा के आगे जो फव्वारा बना हुआ था, उसे तोड़ दिया गया है। नगर निगम की सम्पत्ति वाले गांधी भवन के दायरे को छोटा करने से गांधी भवन चैराहे का यातायात सुगम होगा। गांधी भवन में लगी गांधी प्रतिमा पर ही दो अक्टूबर और तीस जनवरी को गांधीवादी माल्यार्पण करते रहे हैं। यहीं पर ही श्रद्धांजलि सभाएं भी होती है। कई बार सरकार के विरोध में गांधी प्रतिमा के सामने ही धरना प्रदर्शन भी होता है। लेकिन अब गांधी के अनुयायी को गांधी भवन परिसर में ऐसी सुविधा नहीं मिलेगी। लेकिन वहीं गांधी भवन चैराहे से मदार गेट की ओर आने वाला टेªेफिक बेहद सुगम हो जाएगा और इसी प्रकार मदार गेट से कचहरी रोड, पीआर मार्ग और स्टेशन रोड की ओर जाने वाला टेªफिक भी सुगम होगा। भले ही गांधी जी का दायर घट गया हो, लेकिन इससे अजमेर के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। नगर निगम ने शहर हित में बहुत बड़ा निर्णय लिया है। निगम की यह भूमि करोड़ों रुपए की है, लेकिन निगम ने शहर हित में इस भूमि को समर्पित कर दिया है। पिछले कई वर्षों से केन्द्र सरकार के अधीन आने वाले मुख्य डाकघर की भूमि भी शहर हित में मांगी जा रही है,लेकिन अब तक भी सफलता नहीं मिली है। वहीं नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने बोल्ड निर्णय लेते हुए गांधी भवन की भूमि शहरवासियों को सौंपी है।
एस.पी.मित्तल) (19-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...