अजमेर के खेल अधिकारी धनराज च ौधरी और प्रमोद जादम एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए जकार्ता जाएंगे।

अजमेर के खेल अधिकारी धनराज च ौधरी और प्रमोद जादम एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए जकार्ता जाएंगे।

एशियन टेबिल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष व राजस्थान ओलंपिक संघ के चेयमैन धनराज च ौधरी और भारतीय एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव व राजस्थान ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद जादम इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में खेल अधिकारी के तौर पर भाग लेने के लिए जाएंगे। च ौधरी जहां टेबिल टेनिस के जूरी के सदस्य की भूमिका निभाएंगे, वहीं जादम एथलेटिक के पर्यवेक्षक होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार च ौधरी और जादम आगामी 24 अगस्त से 2 सितम्बर तक जकार्ता में ही रहेंगे। दोनों खेल अधिकारी पूर्व में ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, विश्व चैम्पियनशिप तथा कई अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मोबाइल नम्बर 9828713189 पर धनराज च ौधरी तथा 9829008711 पर प्रमोद जादम को शुभकामनाएं दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में भारत की मजबूत दावेदारी है और कई मैडल मिलने की उम्मीद है।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...