अजमेर के दोनों बड़े सरकारी काॅलेजों में विद्यार्थी परिषद की प्रतिष्ठा दांव पर।

अजमेर के दोनों बड़े सरकारी काॅलेजों में विद्यार्थी परिषद की प्रतिष्ठा दांव पर। अपने ही दे रहे हैं चुनौती।
=====
अजमेर के 8 हजार छात्र-छात्राओं वाले सम्राट पृथ्वीराज च ौहान राजकीय महाविद्यालय और कोई साढे़ तीन हजार छात्राओं वाले राजकीय कन्या महाविद्यालय के छात्रसंघ के चुनाव में विद्यार्थी परिषद की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। छात्रसंघ चुनाव के लिए 31 अगस्त को मतदान होना है, जबकि मतगणना 11 सितम्बर को होगी। दोनों ही काॅलेजों में विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद के लिए जो उम्मीदवार मैदान में उतारे, उन्हें लेकर परिषद के कार्यकर्ता खुद हैरान हैं। सम्राट पृथ्वीराज च ौहान काॅलेज के अध्यक्ष के उम्मीदवार पीयूष सुवासिया कुछ दिन पहले तक कांग्रेस के एनएसयूआई से जुड़े हुए थे। कांग्रेस के नेता और अजमेर दक्षिण क्षेत्र से अगले चुनाव में उम्मीदवार माने जाने वाले बीड़ी उद्योगपति हेमंत भाटी के सहयोग से छात्रों का एक कार्यक्रम भी किया। सभी मान रहे थे कि सुवासिया तो एनएसयूआई के उम्मीदवार होंगे, लेकिन अब सुवासिया विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। इसी प्रकार कन्या महाविद्यालय में पिछले दो माह से सक्रिय स्वास्ति आर्य को उम्मीदवार बनाए जाने की उम्मीद थी। उम्मीद भी इतनी पक्की कि स्वास्ति ने विद्यार्थी परिषद वाले स्टीकर, बैनर आदि भी तैयार कर लिए थे। चूंकि स्वास्ति बाॅक्सिंग की चैम्पियन भी रही, इसलिए पूरे काॅलेज में जबर्दस्त लोकप्रियता है। लेकिन ऐन मौके पर हर्षा रावत को उम्मीदवार बना दिया। यहां एनएसयूआई ने सूरमा रावत को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में स्वास्ति आर्य को छात्राओं का समर्थन है। विद्यार्थी परिषद की विचारधारा वाली छात्राएं भी स्वास्ति आर्य को समर्थन दें रही हैं। हालांकि चुनाव भी जीतने के लिए विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मजेदार बात यह है कि अध्यक्ष पद की तीनों उम्मीदवारों ने प्रचार में लाखों रुपए के साधन झौंक रखे हैं। स्वास्ति के पिता यतीन्द्र शास्त्री राजस्थान आदर्श जाट महासभा के उपाध्यक्ष हैं, इसलिए वे भी पूरी ताकत से लगे हुए हैं। स्वास्ति में जहां अपने पैनल में पूजा जांगिड़ को महामंत्री बनाया है, वहीं परिषद ने सुमन च ौधरी और एनएसयूआई ने रेखा को महामंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। पीआर चैहान काॅलेज में एनएसयूआई को भी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा रहा है। यहां अब्दुल फराह खान और रामपाल जाखड़ दोनों ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होने का दावा कर रहे हैं। ऐसे में एनएसयूआई के वोटों के विभाजन की उम्मीद है। यहां श्यांक यादव, आकाश राठौड़ और राकेश कुमार आदि भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं, जबकि विद्यार्थी परिषद ने राजू गुर्जर को महामंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। इसी प्रकार अब्दुल फराह खान ने दीपक मेघवंशी तथा रामपाल जाखड ने नवरत्न सिंह को अपना महामंत्री बनाया है। फिलहाल दोनों ही सरकारी काॅलेजों में मुकाबला रोचक है।
एस.पी.मित्तल) (30-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...