ख्वाजा साहब की दरगाह में कबाड़ हो रहे हैं सुरक्षा उपकरण।

ख्वाजा साहब की दरगाह में कबाड़ हो रहे हैं सुरक्षा उपकरण। जायरीन को सहूलियत भी नहीं।
=======
अजमेर स्थित विश्वविख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में वर्ष 2007 में बम धमाका हुआ था, तब सुरक्षा के अनेक उपाए किए गए। दरगाह के दस गेटों में से कुछ पर स्केनर मशीन लगाई थी, ताकि प्रवेश करने वाले जायरीन के सामान की जांच हो सके। इसी प्रकार प्रत्येक गेट पर मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए। लेकिन आज ये सभी उपकरण कबाड़ हो गए हैं और दरगाह की सुरक्षा पूरी तरह ख्वाजा साहब के भरोसे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियांे की रिपोर्ट में बार बार कहा जाता है कि अजमेर की दरगाह संवेदनशील धार्मिक स्थल है, जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए, लेकिन सुरक्षा उपकरणों के कबाड़ हो जाने से जाहिर है कि किसी भी दरगाह की सुरक्षा की चिंता नहीं है। दरगाह के प्रमुख खादिम एफएस हसन चिश्ती का कहना है कि दरगाह परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मी भी अधिकांश समय मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। आज हालात इतने खराब है कि कोई भी व्यक्ति कुछ भी सामान लेकर दरगाह में प्रवेश कर सकता है। दरगाह में प्रतिदिन 50 हजार जायरीन जियारत के लिए आते हैं। इतनी संख्या में जायरीन के आने से दरगाह के आसपास के इलाकों में चैबीस घंटे भीड़ रहती है। कई बािर कुख्यात अपराधी भी दरगाह क्षेत्र से गिरफ्तार हुए हैं।
योजनाओं पर अमल नहींः
दरगाह विकास के लिए अनेक योजनाए बनती है, लेकिन उन पर अमल नहीं होता। स्मार्ट सिटी के तहत भी दरगाह के विकास से जुड़े कार्यों को शामिल किया गया, लेकिन अब ऐसी योजना कहां है किसी को नहीं पता। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान की पहल पर वेदांता ग्रुप से भी एमओयू हुआ है, लेकिन इसके कार्य कब शुरू होंगे कोई नहीं जानता। वेदांता ग्रुप से हुए एमओयू का तो अब विरोध भी शुरू हो गया है। असल में दरगाह के अंदर खादिम समुदाय का दखल है, लेकिन विकास की योजना बनाते समय इस समुदाय के प्रतिनिधियों को शामिल नहीं किया जाता। यहां तक कि केन्द्र सरकार के अधीन चलने वाली दरगाह कमेटी में भी खादिम समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं है। जानकारों का मानना है कि यदि खादिम समुदाय को विश्वास में लेकर कोई योजना बनाई जाए तो क्रियान्विति हो सकती है।
एस.पी.मित्तल) (05-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...