30 सितम्बर को जयपुर में जुटेंगे 2 लाख अग्रवाल।

30 सितम्बर को जयपुर में जुटेंगे 2 लाख अग्रवाल। चुनाव के मौके पर दिखाएंगे एकता। अजमेर से 5 हजार का लक्ष्य।
=====
9 सितम्बर को अजमेर के जनकपुरी परिसर में अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेेलन के प्रदेश पदाधिकारी अशोक पंसारी ने बताया कि आगामी 30 सितम्बर को जयपुर में विद्याधर नगर के स्टेडियम में अग्रवालों का महाकुंभ रखा गया है। इस महाकुंभ में राजस्थान भर के दो लाख अग्रवाल समाज के लोग एकत्रित होंगे। सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विजय गोयल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, श्रीप्रकाश जायसवाल, संतोष बागदौड़िया आदि को आमंत्रित किया गया है। यह महाकुंभ सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हरियाणा में व्यापारिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल शरण गुप्त की पहल पर हो रहा है। पंसारी ने कहा कि अजमेर जिले से पांच हजार अग्रवाल बंधु इस महाकुम्भ में भाग लेंगे। इसके लिए बैठक में रणनीति बनाई गई। बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि अब अग्रवाल समाज के लोगों को भी एकजुटता दिखानी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि विभिन्न संगठनों और धड़ों में बंटे समाज के लोग एक जाजम पर बैठे। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर से कहा कि इस बार अग्रसेन जयंती के मौके पर एकता का प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में समाज के पदाधिकारी गिरधारी मंगल, शंकर बंसल, शिवशंकर फतेहपुरिया, सतीश बंसल,  शैलेन्द्र अग्रवाल, विष्णु च ौधरी, शिवनारायण नागौरी, एसएन मोदी, विष्णु गर्ग, अशोक गोयल, मनीष गोयल, यतीश अग्रवाल, नरेन्द्र बंसल, आलोक मित्तल, महेन्द्र मित्तल, गिरिराज अग्रवाल, प्रदीप बंसल, रजत बंसल, दीपचंद श्रीया, छोटेलाल गोयल, सूरज नारायण गर्ग आदि ने संगठन की एकता पर अपने विचार रखे। तीस सितम्बर की रैली के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829072977 पर गिरधारी मंगल, 9414003159 पर अशोक पंसारी, 9414003485 पर शंकर बंसल तथा 7891884488 पर शैलेन्द्र अग्रवाल से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (09-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...