अजमेर में हुए सिंधियों के सम्मेलन में भाग लेने से वंचित हो गए शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी।

अजमेर में हुए सिंधियों के सम्मेलन में भाग लेने से वंचित हो गए शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी। अकादमी के अध्यक्ष भी नहीं आए।
======
अजमेर में सिंधी समाज का कोई कार्यक्रम हो और शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी उपस्थित न हो, ऐसा कम ही होता है। अब जब चुनाव सिर पर है तो देवनानी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। लेकिन 15 सितम्बर को अजमेर के सूचना केन्द्र में राजस्थान सिंधी अकादमी और सिंधी संगीत समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हुआ। लेकिन इस सम्मेलन में देवनानी और अकादमी के अध्यक्ष हरीश राजानी उपस्थित नहीं थे। हालांकि इन दोनों ने ही सम्मेलन में उपस्थित होने की सहमति दी थी। इस संबंध में राजानी का कहना रहा कि वे पारिवारिक कारणों से अजमेर के सम्मेलन में भाग नहीं ले सके, लेकिन अकादमी के अधिकांश पदाधिकारी सम्मेलन में मौजूद थे। जानकार सूत्रों के अनुसार देवनानी को 15 सितम्बर को अचानक कोटा दौरे पर जाना पड़ा। इसलिए वे भी सम्मेलन में उपस्थित नहीं रहे। मंत्री और अकादमी अध्यक्ष की गैर मौजूद में हुआ सम्मेलन फीका ही रहा। हालांकि उपस्थित सिंधी विद्वानों और अकादमी के पदाधिकारियों ने सिंधी भाषा के उत्थान और विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
एस.पी.मित्तल) (16-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...