आखिर भारत में कहां तक जाएगा मी टू मूवमेंट।

आखिर भारत में कहां तक जाएगा मी टू मूवमेंट। राज नेताओं का क्या होगा।
=======

HOLLYWOOD, CA: Actress Alyssa Milano arrives at the Premiere of Warner Bros. Pictures’ ‘New Year’s Eve’ at Grauman’s Chinese Theatre. Photo taken on Monday, December 5, 2011 by Tom Sorensen/Moovieboy Pictures.

अमरीका के सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता हार्वे वाइंस्टीन पर एक अभिनेत्री ऐलिसा मिलानो ने सोशल मीडिया में यौन शोषण का आरोप लगाया तो करीब 100 महिलाएं सामने आ गई, जिन्होंने कहा मी टू यानि मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। अमरीका में पश्चिम की खुली संस्कृति है। इसलिए जब कोई महिला यौन शोषण का आरोप लगाती है तो उसे गंभीरता के साथ लिया जाता है। यह माना जाता है कि महिला से जोर जबर्दस्ती की गई है। जो मी टू मूवमेंट अमरीका से उठा वो अब भारत में तेजी से फैल गया है। केन्द्रीय विदेशे राज्यमंत्री एम जे अकबार, फिल्म अभिनेता आलोक नाथ, लेखक और उपन्यासकार चेतन भगत, सूफी गायक कैलाश खेर आदि मी टू मूवमेंट की चपेट में आ चुके हैं। भले ही यह मूवमेंट कानून के दायरे में नहीं आ रहा है, लेकिन सोशल मीडिया और टीवी चैनलों के इस दौर में आरोपित व्यक्ति का समाज में मुंह दिखाना मुश्किल हो रहा है। कैलाश खेर, आलोक नाथ, चेतन भगत ने तो बचाव में दो चार शब्द कहे हैं। लेकिन एमजे अकबर को तो बचाव भी नहीं सूझ रहा है। यदि मी टू मूवमेंट ऐसे ही चलता रहा तो सबसे ज्यादा राजनेताओं को खामियाजा उठाना पड़ेगा। भारत के फिल्म जगत में तो इसका प्रभाव ज्यादा नहीं होगा, लेकिन राजनीति के क्षेत्र में बवाल मच जाएगा। अक्सर राजनेताओं पर ही यौन शोषण के आरोप लगते हैं। ऐसे आरोपों को अदालत में साबित करना मुश्किल होता है। ताजा उदाहरण अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का है। रिपोर्ट लिखाने के बाद भी अभिनेता नाना पाटेकर हमलावर मुद्रा में हैं। नाना को समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है। लेकिन मी टू मूवमेंट में यदि किसी महिला ने वीआईपी व्यक्ति पर किसी न्यूज चैनल पर आरोप लगा दिया तो उस व्यक्ति का बचाव करना मुश्किल हो जाएगा। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने मी टू मूवमेंट को जोरदार हवा दे रखी है। देखना होगा कि इस मूवमेंट से कितने राजनेताओं का चरित्र सड़क पर आता है। भारत की सनातन संस्कृति में मी टू मूवमेंट कहां तक पहुंचता है। यह भी आने वाले दिनों में पता चलेगा।
एस.पी.मित्तल) (10-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...