इस बार अजमेर में एकता के साथ मनी अग्रसेन जयंती। 

इस बार अजमेर में एकता के साथ मनी अग्रसेन जयंती। 
युवाओं ने निभाई भागीदारी।
======
अन्य समाजों की एकता को देखते हुए इस बार अजमेर में भी महाराज अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज ने भी एकता दिखाई। 10 अक्टूबर को निकले जुलूस में अग्रवाल बंधुओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एकता प्रदर्शित की। इसमें महिलाओं का भी योगदान रहा। जयंती के जुलूस का स्वागत करने के लिए समाज में होड़ मच गई। यही वजह रही कि जगह जगह जुलूस पर पुष्प वर्षा हुई, जुलूस जब ब्ल्यूकेसल से रवाना हुआ तो विभिन्न मार्गों पर समाज की भीड़ थी,जुलूस में महाराज अग्रसेन के जीवन से जुड़ी झांकियों के साथ-साथ अग्रसेन समाज के 18 गौत्रों का भी प्रदर्शन किया गया। समाज के प्रतिष्ठित सीताराम गोयल, शंकर बंसल, अशोक पंसारी, डाॅ. विष्णु च ौधरी, शिवशंकर फतेहपुरिया, गोपाल चन्द गोयल, सतीश बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, उमेश गर्ग, राजेन्द्र मित्तल, जय गोयल, मनीष गोयल, उभय अग्रवाल, विष्णु मंगल, राजेश गोयल, अंशु बंसल, संदीप बंसल, राजकुमार गर्ग, डाॅ. एमजे अग्रवाल, देवेन्द्र गुरता, विनीत लोहिया, अमित, राजेन्द्र मित्तल, प्रवीण अग्रवाल, दिनेश जैन, अगम प्रसाद मित्तल आदि ने जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कवि सम्मेलन से लेकर वाहन रैली तक आयोजित की गई। शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को सायं 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा 12 अक्टूबर को सामूहिक प्रसादी के साथ जयंती के कार्यक्रमों का समापन होगा। दोनों कार्यक्रम अग्रवाल स्कूल परिसर में होंगे। इस बार युवाओं की भूमिका सराहनीय रही है। जयंती कार्यक्रमों की वजह से समाज में जागरुकता भी देखने को मिली। समाज के वरिष्ठ और युवाओं का तालमेल ऐसा रहा कि बिना विवाद के अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम सफल रहे। अशोक पंसारी, विष्णु च ौधरी, शैलेन्द्र ग्रवाल, सीताराम गोयल आदि की पहल से समाज के सभी प्रतिनिधि एक साथ नजर आए।
एस.पी.मित्तल) (10-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...