राफेल के मुद्दे पर अब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को भ्रष्ट कहा। 

राफेल के मुद्दे पर अब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को भ्रष्ट कहा। 
रक्षा मंत्री के अचानक फ्रांस जाने पर भी सवाल उठाया।
=====
11 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस की। इस काॅन्फ्रेंस में राहुल ने राफेल सौदे के संबंध में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश के चैकीदार नहीं बल्कि भ्रष्ट हैं। आने वाले दिनों में ऐसे और सौदे सामने आएंगे जो सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे। राहुल ने कहा कि अब फ्रांस की कंपनी के एक अधिकारी ने भी कह दिया है कि भारत में अनिल अम्बानी को आॅफसेट कार्य का ठेका दिलवाने के लिए भारत सरकार ने दखल दिया था। प्रधानमंत्री ने उस अनिल अम्बानी को 30 हजार करोड़ का ठेका दिलवाया जो 45 हजार करोड़ रुपए का कर्जदार है। यानि प्रधानमंत्री ने जनता के तीस हजार करोड़ रुपए अम्बानी की जेब में डाल दिए हैं, इससे पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भी ऐसा ही बयान दिया था। राहुल गांधी ने कहा कि राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार कितनी घबराई हुई है, इसका अंदाजा रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का अचानक फ्रांस जाना है। सरकार बताए कि रक्षा मंत्री अचानक फ्रांस क्यों गई? राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री राफेल मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। राहुल ने कहा कि मुझे पता है कि मीडिया सरकार के दबाव में हैं। लेकिन मीडिया को सच लिखने से घबराना नहीं चाहिए। मालूम हो कि इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए चोर शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं। हालांकि राहुल के आरोपों का भाजपा की ओर से लगातार खंडन किया गया है। लेकिन राहुल के एक के बाद एक हमलों से भाजपा बचाव की मुद्रा में हैं। अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी राफेल विमान सौदे के अनुबंध की जानकारी मांग ली है। गोपनीयता की आड़ लेकर सरकार अनुबंध को सार्वजनिक करने से इंकार करती रही है। देखना है कि राहुल गांधी के ताजा हमले का मुकाबला प्रधानमंत्री की ओर से किस प्रकार दिया जाएगा।
एस.पी.मित्तल) (11-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...