दिल्ली आने से नहीं मिलेंगे कांग्रेस के टिकिट-पायलट।

दिल्ली आने से नहीं मिलेंगे कांग्रेस के टिकिट-पायलट।
सीएम वसुंधरा राजे एक दिन में लगाई दो मंदिरों में धोक।
============
7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में इन दिनों सरगर्मियां तेज है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिव पायलट पिछले चार दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। यही वजह है कि प्रदेश भर के टिकटार्थी पायलट के दिल्ली स्थित आवास के बाहर जमे हैं। 18 अक्टूबर को पायलट टिकटार्थियों के बीच आए और मीडिया से कहा कि किसी भी कांग्रेसी के दिल्ली आने से टिकिट नहीं मिलेगा। कांग्रेस में टिकिट जिला और प्रदेश सतर पर ही तय होंगे। यह बात अलग है कि अंतिम मुहर दिल्ली में संसदीय बोर्ड लगाएगा। पायलट ने माना कि एक विधानसभा क्षेत्र से 15-20 दावेदार हैं। यह स्थिति दर्शाती है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। मैं अपने कार्यकर्ताओं को अच्छी तरह जानता हंू। आज भले ही अनेक दावेदार हो, लेकिन जब एक नेता को टिकिट मिलेगा तो सभी कार्यकर्ता जिताने में लग जाएंगे। पायलट ने कहा कि जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि दावेदारों की सबसे ज्यादा भीड़ पायलट और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के घरों पर ही हैं। पायलट और गहलोत जहां भी जाते हैं, वहां बायोडाटा देने वाले कांग्रेसियों की भीड़ जमा हो जाती है।
एक दिन में दो मंदिरः
सचिन पायलट पिछले चार दिनों से दिल्ली में राजनीतिक गतिविधियों में व्यस्त है, तो वहीं प्रदेश की सीएम वसुंधरा राजे दो दिन में मंदिरों में धोक लगा रही है। 18 अक्टूबर को सुबह राजे ने मध्यप्रदेश के दतिया में माता के मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया तो दोपहर को राजस्थान के चूरू जिले में सालासर बालाजी के मंदिर में पूजा अर्चना की। चूंकि सीएम राजे की धर्म के प्रति गहरी श्रद्धा है। इसलिए अधिकांश मंदिरों में अनुष्ठान कर रही है, सीएम का मानना है कि राजनीतिक सफलता के लिए देवी-देवताओं का आशीर्वाद होना भी जरूरी है।
एस.पी.मित्तल) (18-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...