पायलट की उम्मीदवार की चर्चाओं से अजमेर के कांगे्रसी उत्साहित।

पायलट की उम्मीदवार की चर्चाओं से अजमेर के कांगे्रसी उत्साहित।
नसीराबाद और मसूदा पर नजर।
======
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, विधानसभा का चुनाव किस क्षेत्र से लड़ेंगे अभी इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह से 2 नवम्बर को अपने कट्टर आलोचक अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र च ौधरी को कांग्रेस में शामिल करवाया उससे प्रतीत होता है कि पायलट अजमेर से चुनाव लड़ सकते हैं। अजमेर को पायलट का गृह जिला माना जाता है, हालांकि गत लोकसभा चुनाव में अपनी हार का बदला पायलट ने इसी वर्ष जनवरी में हुए लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रघु शर्मा की जीत दर्ज करवा कर ले लिया। पायलट ने अब जो रणनीति बनाई है उसके अनुसार अजमेर जिले की सभी आठों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को जितवाने का प्रभाव है। इसी रणनीति में पायलट अजमेर जिले के नसीराबाद और मसूदा से लड़ सकते हैं। नसीराबाद परंपरागत तौर पर कांग्रेस की सीट रही है। यहां से पांच बार गोविंद सिंह गुर्जर चुनाव जीते। तीन वर्ष पहले हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस को जीत मिली। ताजीय आंकड़ों को देखा जाए तो दो लाख 13 हजार मतदाताओं में से करीब 35 हजार गुर्जर मतदाता है। इसी प्रकार 30 हजार जाट, 28 हजार रावत, 25 हजार मुसलमान, 15 हजार वैश्य, 42 हजार एससी आदि के मतदाता माने जाते हैं। पायलट का गणित 35 हजार गुर्जर और 25 हजार मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट करना है। हालांकि पायलट को एससी मतदाताओं पर भी पूरा भरोसा है। इसी प्रकार मसूदा विधानसभा क्षेत्र को भी पायलट के अनुकूल माना जा रहा है। मसूदा में करीब ढाई लाख मतदाता है, इनमें से गुर्जर 25  हजार, मुस्लिम 40 हजार, जाट 18 हजार, एससी 45 हजार, राजपूत 15 हजार, वैश्य और ब्राह्मण 20 हजार माने जा रहे हैं। यदि गुर्जर और मुसलमान एकजुट होते हैं तो मसूदा में भी पायलट की जीत आसान मानी जा रही है। मसूदा ही डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र च ौधरी का गृह क्षेत्र है।  च ौधरी की कांग्रेस में वापसी पायलट को राजनीति फायदे का सौदा लगी होगी, तभी च ौधरी को कांग्रेस में शामिल करवाया गया। अजमेर जिले में कांगे्रस की जीत दर्ज करवाने में पायलट कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही वजह है कि जिलेभर के कांग्रेसी भी पायलट की उम्मीदवारी को लेकर उ त्साहित है। कांग्रेसियों का मानना है कि यदि पायलट अजमेर से चुनाव लड़ते हैं तो जिले की 8 सीटों पर असर पड़ेगा। पायलट की उम्मीदवारी को लेकर गुर्जर समुदाय में भी उत्साह देखा गया है। अजमेर जिले में दो लाख से भी ज्यादा गुर्जर मतदाता है।
एस.पी.मित्तल) (03-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...