बिटिया के लिए स्कूटर खरीदा तो लाॅटरी में निकली छह लाख की होंडा ब्रियो कार।

बिटिया के लिए स्कूटर खरीदा तो लाॅटरी में निकली छह लाख की होंडा ब्रियो कार। इसलिए कहते हैं बेटियां शुभ होती हैं।
=======
बेटियां परिवार  के लिए कितनी शुभ होती हैं, इसका अंदाजा अजमेर के कोटड़ा स्थित पसंद नगर के निवासी और एचडीएफसी बैंक की वैशाली नगर शाखा में काम करने वाले तुलसीराम च ौधरी को मिली होंडा ब्रियो की कार से लगाया जा सकता है। तुलसीराम की बिटिया अंशुल च ौधरी बीके कौल नगर स्थित क्वीन मेरी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है। बिटिया के लिए  च ौधरी ने अजमेर के श्रीनगर रोड स्थित अजमेर होंडा के शोरूम से गत 27 अक्टूबर को 70 हजार रुपए का होंडा स्कूटर खरीदा था, तब उन्हें सपने में भी उम्मीद नहीं थी कि बिटिया का स्कूटर छह लाख रुपए की कीमत वाली कार भी दिलवा देगा। लेकिन तीन नवम्बर को होंडा स्कूटर के अधिकृत विक्रेता एसपी सहगल का फोन च ौधरी के पास और उन्हें जानकारी दी कि कंपनी की स्कीम के अनुरूप लाॅटरी में छह लाख की कीमत वाली होंडा ब्रियो कार निकली है। च ौधरी का अब खुशी का ठिकाना नहीं है। उनका मानना है यह कार बेटी की वजह से ही मिली है। वे अपनी बेटी को लक्की मानते हैं। उनके परिवार में यह पहला अवसर होगा, जब कार आएगी। च ौधरी ने भाव विभोर होकर कहा कि मैं अपनी बेटी की वजह से ही अब बैंक भी कार से जाउंगा। बेटी उनके लिए जन्म से ही शुभ रही है। उन्होंने कहा कि मैं बैंक की नौकरी में कभी भी कार खरीदने की स्थिति में नहीं था। अजमेर होंडा शोरूम के मालिक सहगल ने बताया कि पांच अक्टूबर से 30 नवम्बर तक होंडा के दुपहिया वाहन खरीदने पर कंपनी ने कार देने की स्कीम जारी कर रखी है। कंपनी के द्वारा 31 ब्रियो कार तथा पांच अमेज कार लाॅटरी के द्वारा दी जाएगी। उन्हें इस बात की खुशी है कि राजस्थान में उनका पहला शोरूम है, जहां के स्कूटर क्रेता को होंडा की ब्रियो कार भी मिलने जा रही है। अब तक इस स्कीम में पांच क्रेताओं को कार उपलब्ध हो चुकी है। स्कूटर की लक्की खरीद के लिए मोबाइल नम्बर 7230027270 पर तुलसीराम च ौधरी और 9829071200 पर स्कूटर विक्रेता सहगल को बधाई दी जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (03-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...