झालरापाटन में सीएम वसुंधरा के सामने मानवेन्द्र ने दल, बल के साथ नामांकन किया।

झालरापाटन में सीएम वसुंधरा के सामने मानवेन्द्र ने दल, बल के साथ नामांकन किया। जीत की उम्मीद के साथ मैदान में।
======
भाजपा के दिग्गज नेता रहे और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल के पुत्र मानवेन्द्र सिंह जसोल ने 19 नवम्बर को झालावाड़ जिले के झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इस क्षेत्र से राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे भाजपा की उम्मीदवार हैं। राजे तीन बार भारी बहुमत से इस क्षेत्र से चुनाव जीत चुकी हैं। 19 नवम्बर को मानवेन्द्र ने पूरे दल बल के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। शहर भर में जुलूस भी निकाला गया। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह, मीनाक्षी चन्द्रावत आदि भी उपस्थित रहे। मानवेन्द्र सिंह की उम्मीदवार से झालरापाटन का चुनाव रोचक हो गया है। चुनावी रणनीति के तहत ही मानवेन्द्र को सीएम राजे के सामने उतारा गया है। मानवेन्द्र पिछले दिनों ही कांगे्रस में शामिल हुए हैं। नामांकन के मौके पर मानवेन्द्र ने कहा कि वे जीत की उम्मीद के साथ झालरापाटन में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि झालरापाटन के मतदाता अपना समर्थन देंगे। जिस प्रकार पूरे प्रदेश में भाजपा और वसुंधरा राजे के प्रति लोगों में आक्रोश है उसी प्रकार झालरापाटन में भी वसुंधरा राजे के प्रति लोगों की नराजगी है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
एस.पी.मित्तल) (19-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...