राहुल गांधी ने अपने पिता का नहीं, जवाहर लाल नेहरू का गौत्र बताया है।  

राहुल गांधी ने अपने पिता का नहीं, जवाहर लाल नेहरू का गौत्र बताया है।  
सांवरलाल का परिवार, मेरा परिवार है-सीएम राजे।
=========
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने 27 नवम्बर को अजमेर के नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप लाम्बा के समर्थन में पीसांगन कस्बे में   एक चुनावी सभा को संबोधित किया। 26 नवम्बर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पुष्कर यात्रा के दौरान जिस तरह से उनके गौत्र का विवाद सामने आया उसके संदर्भ में सीएम राजे ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने पिता का गौत्र नहीं बताया, बल्कि अपनी दादी के पिता जवाहर लाल नेहरू का गौत्र बताया है। राहुल गांधी उस पार्टी के नेता हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाप और मां के बारे में अपशब्द कह रहे हैं। कांग्रेस के गिरने के स्तर का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेरे झुकने और न झुकने के बारे में भी सवाल कर रहे हैं। नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और अमितशाह हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मैं इन दोनों नेताओं के सामने झुकती हंू तो इस पर किसी को ऐतराज क्यों हैं? यह हमारी भारतीय संस्कृति हैं कि हम झुक कर अपने बड़ों का अभिवादन करते हंैं। मैं कोई महारानी नहीं बल्कि प्रदेश की जनता के दिल में बसने वाली रानी हूं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सांवरलाल जाट का परिवार मेरा परिवार है। मैं इस परिवार के साथ हमेशा रहूंगी, मुझे पता है कि स्वर्गीय सांवरलाल जाट ने अजमेर में कितने विकास कार्य करवाएं हैं। बीसलपुर पेयजल परियोजना के विस्तार में जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि नसीराबाद के भाजपा उम्मीदवार और स्वर्गीय जाट के पुत्र रामस्वरूप लाम्बा को बोलना नहीं आता है। उन्होंने कहा कि राजनीति की शुरुआत में ऐसा ही होता है। आप एक बार सेवा का मौका दे रामस्वरूप भी बोलने लग जाएगा। रामस्वरूप युवा है और उसके मन में सेवा करने की लालसा है। रामस्वरूप साफ-सुथरी छवि का युवक है। नसीराबाद में भाजपा विधायक नहीं होने के बावजूद भी मैंने विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 600 करोड़ रुपए की सड़कें बनवाई तो 27 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया। राजश्री योजना में नसीराबाद की छह हजार बेटियों को लाभांवित किया। सीएम की सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
सीएम का शानदार स्वागतः
पीसांगन पहुंचने पर विधायक भागीरथ च ौधरी, देहात भाजपा के अध्यक्ष बीपी सारस्वत, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, सुभाष काबरा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, नसीराबाद नगर पालिका के अध्यक्ष योगेश सोनी, प्रधान अशोक सिंह रावत, सुनीता रावत, पूर्व सरपंच सुनीता यादव, राजेन्द्र रावत, ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना, सीमा माहेश्वरी, महेन्द्र च ौधरी आदि भाजपा नेताओं ने शानदार स्वागत किया।
एस.पी.मित्तल) (27-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...