आखिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अजमेर में किसके समर्थन में की चुनावी सभा?

आखिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अजमेर में किसके समर्थन में की चुनावी सभा? अपेक्षित भीड़ भी नहीं जुटी।
======
28 नवम्बर को अजमेर के आजाद पार्क में यूपी के सीएम और राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। भाजपा के अध्यक्ष अरविंद यादव ने इस सभा के लिए अनुमति लेने हेतु प्रशासन को जो पत्र लिखा, उसमें बताया गया कि योगी की सभा अजमेर उत्तर के भाजपा उम्मीदवार वासुदेव देवनानी, दक्षिण की श्रीमती अनिता भदेल तथा पुष्कर के उम्मीदवार सुरेश सिंह रावत के समर्थन में हो रही है। यानि योगी की सभा का खर्चा तीनों उम्मीदवारों के चुनाव खर्च में जुडे़गा। लेकिन योगी की सभा को लेकर उत्तर क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार वासुदेव देवनानी की ओर से दैनिक समाचार पत्रों में जो विज्ञापन प्रकाशित हुआ, उसमें योगी की सभा को सिर्फ देवनानी के समर्थन में बताया गया। इस विज्ञापन में पुष्कर के सुरेश सिंह रावत और दक्षिण की श्रीमती अनिता भदेल के नाम का उल्लेख नहीं था, इसलिए यह सवाल उठा है कि आखिर योगी की सभा किसके समर्थन में थी। मालूम हो कि मौजूदा भाजपा सरकार में देवनानी और भदेल स्वतंत्र प्रभार के मंत्री हैं, लेकिन सब जानते हैं कि राजनीतिक दृष्टि से दोनों  में छत्तीस का आंकड़ा रहा। उम्मीद थी कि दोनों मंत्री चुनाव के समय कम से कम मिलकर लड़ेंगे, लेकिन प्रतीत होता है कि चुनाव की रणनीति भी दोनों की अलग अलग है। जब योगी जैसे स्टार प्रचारक की सभा का प्रचार एकजुट होकर नहीं किया जा सकता तो फिर परिणाम कैसे होंगे?
अपेक्षित भीड़ नहीं:
7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में प्रदेशभर में सबसे ज्यादा मांग आदित्यनाथ योगी की हो रही है। लेकिन 28 नवम्बर को अजमेर में योगी की सभा में अपेक्षित भीड़ नहीं जुटा पाए, हालांकि भाजपा की ओर से कहा गया था कि यह सभा तीन भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में हो रही है। यानि कोई 7 लाख मतदाताओं के लिए योगी की सभा थी, लेकिन इस सभा में मुश्किल से चार हजार लोग ही जुट पाए। सभा स्थल आजाद पार्क में जो कुर्सियां लगाई गई वे भी खाली पड़ी थीं। जानकारों की माने तो भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से योगी की सभा में भीड़ जुट नहीं पाई। भीड़ कम होने की वजह से ही योगी ने भाषण भी कम दिया। यह तब हुआ, जब योगी की सभा शहरी क्षेत्र में रखी गई थी तथा लोगों को लाने ले जाने के लिए बसों का इंतजाम भी किया गया था। वहीं शहर अध्यक्ष अरविंद यादव ने स्वीकार किया कि पार्टी के तीन उम्मीदवारों के लिए सभा थी, लेकिन यादव का दावा रहा कि आजाद पार्क में 10 हजार लोग उपस्थित रहे।
एस.पी.मित्तल) (28-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...