अजमेर में सचिन पायलट की सभा में अशोक गहलोत का फोटो नहीं।

अजमेर में सचिन पायलट की सभा में अशोक गहलोत का फोटो नहीं।
सिद्धू की सभा में पाकिस्तान जिंदा बाद के नारे लगना शर्मनाक-वसुंधरा।
=========
3 दिसम्बर को अजमेर के आजाद पार्क में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट की चुनावी सभा हुई। सभा के मंच पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से एक बड़ा बैनर लगाया गया। इस बैनर में सोनिया गांधी से लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन तक के फोटो थे, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम अशोक गहलोत का फोटो नहीं था। अलबत्ता सबसे बड़ा फोटो सचिन पायलट का रहा। मुख्य बैनर में गहलोत का फोटो नहीं होने से अब कांग्रेस में ही चर्चाएं हो रही हैं। असल में अजमेर पायलट का चुनाव क्षेत्र रहा है और दोनों कांग्रेस कमेटियों पर पायलट के पसंद के अध्यक्ष बैठे हैं। शहर की दोनों सीटों पर भी पायलट के पसंद के उम्मीदवार महेन्द्र सिंह रलावता उत्तर तथा हेमंत भाटी दक्षिण से चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों उम्मीदवारों ने भी अपनी प्रचार सामग्री में पायलट को ही प्राथमिकता दी है। बाजारों और मुख्य मार्गों पर जो बड़े बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। उनमें भी स्वयं के फोटो के साथ-साथ पायलट का फोटो है। विगत दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अजमेर आगमन पर भी रलावता और भाटी ने प्रमुख मार्गों पर जो होर्डिंग लगाए उनमें भी पायलट के ही फोटो थे। ताकि राहुल गांधी को पायलट के महत्व के बारे में बताया जा सके। पायलट की सभा में मंच के मुख्य बैनर में गहलोत का फोटो नहीं होना यह दर्शाता है कि प्रदेश की राजनीति किस दिशा में जा रही है। गहलोत भले ही प्रदेश भर का दौरा कर कांग्रेस को जीताने में लगे हो, लेकिन अजमेर में यह जता दिया गया है कि गहलोत का चेहरा चुनाव में जरूरी नहीं है। पायलट के चेहरे से ही विधानसभा का चुनाव जीता जा सकता है।
सिद्धू की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे:
3 दिसम्बर को भी सीएम वसुंधरा राजे तूफानी चुनावी दौरे पर रही। भीलवाड़ा के गंगापुर सिटी में एक सभा को संबोधित करते हुए वसुंधरा ने कहा कि इन दिनों कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी राजस्थान में प्रचार कर रहे हैं। लेकिन उनकी सभाओं में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। सिद्धू को ऐसे नारों को रोकना चाहिए, लेकिन एक चुनावी सभा में देखा गया कि ऐसे नारे के बीच ही सिद्धू भाषण देते रहे। सीएम ने गंगापुर सिटी के लोगों को भरोसा दिलाया कि चम्बल नदी का पानी गंगापुर सिटी तक लाया जाएगा। भाजपा की सरकार के प्रयासों से भीलवाड़ा को चम्बल नदी का पानी उपलब्ध हो गया है। उन्होंने कहा कि अगले चरण में पानी को गंगापुर सिटी के साथ-साथ भीलवाड़ा के अन्य क्षेत्रों में भी पहुंचाया जाएगा।  सीएम ने कहा कि भाजपा विकास में भरोसा रखती है, जबकि कांग्रेस विनाश में।
एस.पी.मित्तल) (03-12-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...