तो राजस्थान में कांग्रेस के 46 उम्मीदवार दागी है। 

तो राजस्थान में कांग्रेस के 46 उम्मीदवार दागी है। 
अजमेर के हेमंत भाटी और नंदाराम धाकण भी शामिल।
========
7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 46 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर आपराधिक प्रवृत्ति के मुकदमे चल रहे हैं। 3 दिसम्बर को राजस्थान के एक अखबार में विज्ञापन के तौर पर 46 उम्मीदवारों के नाम, विधानसभा क्षेत्र और दर्ज मुकदमों के बारे में जानकारी दी गई है। असल में सुप्रीम कोर्ट ने पब्लिक इंटरेस्ट फाउंडेशन की याचिका पर आदेश दिए थे कि उम्मीदवारों खासकर राजनीतिक दलों के उममीदवारों को चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज मुकदमों की जानकारी प्रकाशित करनी होगी, ताकि आम मतदाता अपने उम्मीदवार के बारे में सही जानकारी कर सके। हालांकि दागी उम्मीदवारों को विज्ञापन देने चाहिए थे, लेकिन कांगे्रस ने अपने ऐसे उम्मीदवारों का एक ही विज्ञापन प्रकाशित करवा दिया है। 46 उममीदवारों में अजमेर दक्षिण के उम्मीदवार हेमंत भाटी और किशनगढ़ के नंदाराम धाकण भी शामिल हैं। बीड़ी उद्योगपति हेमंत भाटी के खिलाफ चार मुकदमंे बताए गए है, जबकि धाकण के खिलाफ एक मुकदमा है। राजनीतिक दलों को ऐसे उम्मीदवारों की सूची और मुकदमे की जानकारी वेबसाइट, टीवी चैनलों आदि पर देनी होगी। अखबार में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार कांग्रेस के गंगानगर से अशोक चांडक, करणपुर से गुरमित सिंह, सूरतगढ़ से हनुमान नील, अनूपगढ से कुलदीप इंदौरा, पीलीबग्गा से विनोद कुमार, खाजूवाला से गोविंदराम मेघवाल, बीकानेर पूर्व से कन्हैयालाल झवर, कोयलात से भंवर सिंह भाटी, चूरू से रफीक मंडेलिया, खंडेला से सुभाष मील, शाहपुरा से मनीष कुमार यादव, झोटवाड़ा से लालचंद कटारिया, सांगानेर से पुष्पेन्द्र भारद्वाज, बस्सी से दौलत सिंह, चाकसू से वेदप्रकाश सोलंकी, अलवर ग्रामीण पीकाराम जूली, कामा से जाहिदा खान, डीगकुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह, वेर से भजनलाल, धौलपुर से शिवचरण कुशवाह, राजाखेड़ा से रोहित बोहरा, हिंडौन से भरोसीलाल जाटव, करोली से दर्शन सिंह, सपोटरा से रमेशचंद मीणा, लालसोट से प्रसादीलाल, किशनगढ़ से नंदाराम धाकण, अजमेर दक्षिण से हेमंत भाटी, लाडनू से मुकेश कुमार भाकर, डीडवाना से चेतनसिंह च ौधरी, डेगाना से विजय पाल, परबतसर से रामनिवास, औसिया से दिव्या मदेरणा, पचपदरा से मदन प्रजापत, मावली से पुष्करलाल डांगी, बांसवाड़ा से अर्जुन सिंह बामणिया, बागीदौरा से महेन्द्र जीत सिंह, कपासन से आनंदराम, बेगुन से विदूरी राजेन्द्र सिंह, बड़ीसादड़ी से प्रकाशचंद च ौधरी, प्रतापगढ़ से रामलाल मीणा, मांडल से रामलाल जाट, जाहजपुर से धीरज गुर्जर, हिंडोली से अशोक चांदना, किशोरायपाटन से राकेश, छबड़ा से करण सिंह तथा खानपुर से सुरेश गुर्जर हैं। हालांकि इनमें कई उम्मीदवारों के खिलाफ राजनीतिक मुकदमे हैं जबकि कई पर धोखाधड़ी, मारपीट, हड़दंग, हत्या, शांतिभंग आदि के अपराध दर्ज हैं। अभी तक भाजपा के ऐसे उम्मीदवारों की सूची सामने नहीं आई है। देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग की इस पहल का मतदाताओं पर कितना असर होता है।
एस.पी.मित्तल) (03-12-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
==============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...