अजमेर उत्तर के भाजपा उम्मीदवार देवनानी पर पीएम और सीएम के फोटो वाले थैलों में गिफ्ट बांटने का आरोप।

अजमेर उत्तर के भाजपा उम्मीदवार देवनानी पर पीएम और सीएम के फोटो वाले थैलों में गिफ्ट बांटने का आरोप। कार्यवाही संभव।
=========
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के फोटो लगे थैलों में गिफ्ट बांटने का आरोप लगाया गया है। कांगे्रस के प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावत के चुनाव अभिकर्ता विवेक पाराशर और कांग्रेस के केन्द्रीय पर्यवेक्षक चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा को ज्ञापन देकर बताया कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए भाजपा की ओर से कृत्य किया जा रहा है। यह पूरी तरह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। दोनों ने निर्वाचन विभाग से आग्रह किया कि इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करवाया जावे। पाराशर का आरोप रहा कि थैलों में महंगे गिफ्ट दिए जा रहे है ताकि  मतदाताओं को प्र्रभावित किया जा सके। उपजिला निर्वाचन अधिकारी अबू सूफियान ने बताया कि कांग्रेस की ओर से शिकायत प्राप्त हो गई है। जांच के बाद इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।
रलावत ने किया ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार:
उत्तर क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता ने 4 दिसम्बर को शहरी सीमा से लगे हाथीखेड़ा, बोराज, खरेकड़ी गांव में प्रचार किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण साथ थे। रलावता ने भरोसा दिलाया कि पैराफेरी क्षेत्र के गांव में जो समस्याएं हैं उनका समाधान विधायक बनने के बाद करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की दोषपूर्ण नीतियों की वजह से पैराफेरी क्षेत्र के ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
एस.पी.मित्तल) (04-12-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...