करतारपुर साहिब के पाकिस्तान में जाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार।

करतारपुर साहिब के पाकिस्तान में जाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार।
राजस्थान के किसान कर्जमाफी के बहकावे में नहीं आएं।
चैकीदार चोर है के मुकाबले अब नामदार पप्पू है के नारे।
============
4 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के सिक्ख समुदाय बहुल्य वाले हनुमान नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि देश के विभाजन के समय कांग्रेस के नेताओं ने सूझबूझ दिखाई होती तो आज गुरु नानकदेव जी की कर्मभूमि करतारपुर साहिब पाकिस्तान में नहीं होता। जब देश का विभाजन सम्प्रदायवाद पर हुआ तो फिर हमारे गुरु नानकदेव जी का स्थान पाकिस्तान में कैसे चला गया, जबकि मात्र तीन किलोमीटर की दूरी थी। असल में कांग्रेस के नेताओं ने सत्ता के लालच में समझौता कर लिया। कांग्रेस ने 70 साल पहले जो गलती की, उसे अब सुधारा गया है। आप लोग वोट देकर मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाते तो यह अभी भी संभव नहीं होता। यह पवित्र काम मेरे हाथों ही होना था जो गुरु की कृपा से हुआ भी है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने पर दस दिन में किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा राहुल गांधी के वायदे पर मोदी ने कहा कि 2008 के चुनाव में भी कांग्रेस ने ऐसा ही वायदा किया था, तब किसानों पर 6 लाख करोड़ का कर्जा था, लेकिन सरकार बनने पर मात्र 58 हजार करोड़ ही बांटे गए, इसमें से भी 35 हजार करोड़ रुपए उन्हें दिए गए जो किसान नहीं थे। कर्नाटक में भी कर्जा माफी का वायदा कर सरकार बना ली। अब जब किसान कर्जा माफी की मांग कर रहे हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि राजस्थान के किसान कर्जा माफी के बहकावे में नहीं आएं। राहुल गांधी अपनी सभाओं में अब चैकीदार शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो भीड़ में से अपने आप चोर चोर है कि आवाज आती है। 4 दिसम्बर को नरेन्द्र मोदी की सभा में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। मोदी ने जैसे ही नामदार शब्द बोला वैसे ही भीड़ में से पप्पू पप्पू की आवाज आने लगी। मोदी नामदार शब्द बोलकर रुक गए। भीड़ काफी देर तक पप्पू पप्पू चिल्लाती रही। मोदी ने कहा कि दिल्ली में एयरकंडीशनर कमरों में बैठे लोग पहले बता रहे थे कि राजस्थान में भाजपा को 50-60  सीटें मिलेंगी, लेकिन अब कह रहे हैं कि कांग्रेस जीती बाजी हार रही है। मोदी ने कहा कि पांच वर्ष कांग्रेस, पांच वर्ष भाजपा वाली बात अब चली गई है। इस बार राजस्थान में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। राजस्थान में वसुंधरा राजे और देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार होगी तो विकास संभव है। अब अखबारों में चोरी, घोटाले आदि की खबरें नहीं छपती है। गंगानगर हनुमानगढ़ से गुजरने वाली नहर की मरम्मत पर 2 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इससे पानी का लीकेज नहीं होगा। यह कार्य सिर्फ भाजपा के शासन में ही हो सकता है।
एस.पी.मित्तल) (04-12-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...