अजमेर के राजनीतिक इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा चुनावी रोड शो।

अजमेर के राजनीतिक इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा चुनावी रोड शो।
क्या अमितशाह जिले की आठों सीटें भाजपा को दिलवा पाएंगे?
=======
5 दिसम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह का अजमेर में चुनावी रोड शो हुआ। अजमेर के राजनीतिक इतिहास में यह पहला अवसर रहा, जब इस तरह का भव्य रोड शो हुआ। कहने को तो यह राजनीतिक रोड शो था, लेकिन तैयारियां कारपोरेट स्टाइल में थीं। अमितशाह की टीम दो दिन पहले ही अजमेर आ गई और सभी तैयारियों को कारपोरेट अंदाज में पूरा करवाया। हालांकि अजमेर शहर में मात्र दो किलोमीटर के क्षेत्र में यह रोड शो निकाला गया, लेकिन इस शो में जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों ने भाग लिया। दो किलोमीटर की दूरी में आठों उम्मीदवारों के भव्य स्टेज तैयार किए गए। इन स्टेजों पर संबंधित उम्मीदवार खड़े रहे। योजना के मुताबिक स्टेज पर भीड़ के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बुलाया गया। अजमेर शहर के दो और देहात के 6 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ताओं के आने से दो किलोमीटर  का मार्ग खचाखच भर गया। कारपोरेट स्टाइल में सुबह से ही सभी स्टेजों पर गुलाब के फूलों की पत्तियों की पोटलियां रखा दी गई थी। मार्ग की दुकानों पर भी फूलों की थैलियां रखवाई गई, ताकि अमितशाह का रथ जब निकले तो फूलों की बरसात की जा सके। पूरे दो किलोमीटर मार्ग को भाजपा रंग वाले गुब्बारों से सजाया गया तथा प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी तक के हजारों कट आउट लगाए गए। भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी जबर्दस्त थी कि शाह के रथ को चलने में भी परेरशानी हो रही थी। रोड शो को भव्यता देने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। शाह के साथ रथ पर शहर के दोनों भाजपा उम्मीदवार वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल के साथ-साथ शहर अध्यक्ष अरविंद यादव, देहात अध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत आदि सवार थे। सूत्रों के अनुसार दो किलोमीटर के मार्ग पर दो हजार किलो फूल बिखरे गए।
क्या भाजपा को मिलेंगी 8 सीटें ?:
वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में अजमेर जिले की आठों सीटें भाजपा को मिली थीं। सवाल उठता है कि क्या अमितशाह के रोड शो से इस बार भी आठों सीटें मिलेंगी? यह सवाल इसलिए महत्वपूर्ण है कि दस माह पहले हुए लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। नसीराबाद विधानसभा के उपचुनाव भी भाजपा हारी। 11 दिसम्बर को मतगणना वाले दिन पता चलेगा कि अमितशाह के रोड शो का कितना असर हुआ है। अलबत्ता अमितशाह के रोड शो से भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी पहली बार ऐसा चुनावी माहौल देखने को मिला है। अमितशाह का रोड शो दोपहर एक बजे केसरगंज स्थित सीताराम बाजार से शुरू हुआ और पड़ाव, क्लाॅक टावर चैराहे, मदार गेट होते हुए गांधी भवन पर समाप्त हुआ। रोड शो में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए।
एस.पी.मित्तल) (05-12-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...