भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव दिल्ली से अजमेर आएंगे वोट डालने।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव दिल्ली से अजमेर आएंगे वोट डालने।
यह है एक वोट का महत्व।
=======
एक वोट का कितना महत्व होता है, इसका अंदाजा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा के सांसद भूपेन्द्र यादव की सोच से लगाया जा सकता है। वोट डालने के लिए यादव सात दिसम्बर को दिल्ली से अजमेर आ रहे हैं। यादव के अजमेर प्रतिनिधि अनिल जैन ने बताया कि यादव दोपहर एक बजे कुंदन नगर स्थित सामुदायिक केन्द्र के मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसके लिए यादव हवाई जहाज से सुबह जयपुर आएंगे और फिर सड़क मार्ग से अजमेर पहुंचेंगे। वोट डालने के बाद यादव का तुरंत दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। यादव अजमेर के निवासी है। इसलिए अजमेर में ही वोट डालते हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार यादव इन दिनों दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। राष्ट्रीय राजनीति में व्यस्त होने के बाद भी यादव वोट डालने के लिए अजमेर आ रहे हैं। यादव के अजमेर दौरे के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414258921 पर अनिल जैन से ली जा सकती है।
वोट जरूर डालेः
सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। निर्वाचन विभाग ने मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। कई बार यह देखा गया है कि मतादाता मतदान के प्रति उदासीन रहता है और जब कोई समस्या खाड़ी होती है तो सरकार को कोसता है। लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है। अच्छा हो कि मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। अजमेर जिले में भी जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा के नेतृत्व में मतदान के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। विकलंाग मतदाताओं को घर से लाने और फिर वापस छोड़ने की व्यवस्था भी निर्वाचन विभाग की ओर से की गई है। डोगरा ने जिले भर के मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। कलेक्टर डोगरा ने बताया कि मतदाताओं की शिकायतों के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम खोला गया है। लैंड लाइन नम्बर 0145-2622222 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। यह कंट्रोल रूम चैबीस घंटे खुला रहेगा।
एस.पी.मित्तल) (06-12-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...