सरकारी स्कूल की दिशा और दशा सुधारने में जुटा है एक शिक्षक। दिनेश वैष्णव से ली जा सकती है प्रेरणा। 

सरकारी स्कूल की दिशा और दशा सुधारने में जुटा है एक शिक्षक। दिनेश वैष्णव से ली जा सकती है प्रेरणा। 
========================================
राजस्थान के नवनियुक्त स्कूली शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह बनाया जाएगा ताकि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी गर्व महसूस करे। उन्हांेने सरकारी स्कूलों में संसाधन बढ़ाने और शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्वि की बात भी कही। अजमेर की केकड़ी तहसील के मण्डा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दिनेश वैष्णव गत 6 माह से शिक्षा मंत्री की मंशा के अनुरूप ही कार्य कर रहे है, भले ही वैष्णव के प्रयास छोटे हो, लेकिन वे प्रेरणादायक है। स्कूल में नियुक्त होने के बाद से ही वैष्णव के मन में स्कूल भवन की दशा सुधारने व संसाधन बढ़ाने की जिद रही। सरकार के सीमित साधनों को देखते हुए वैष्णव ने गांव के धनाढ्य लोगों से सहयोग लेने का अभियान चलाया और इसकी शुरूआत अपनी बेटी यशस्वी के जन्मदिन से की। जन्मदिन का जश्न मनाने के बजाए 10 हजार रूपये की राशि स्कूल को भेंट की। इसी प्रकार अपनी बहन लीलावती से 11 हजार रूपये तथा स्कूल की शिक्षिका सुनीता चैधरी से 5100 प्राप्त किए। चूंकि वैष्णव ने अपने घर से शुरूआत की इसलिए गांव से भी कोई एक लाख रूपये की राशि जमा हो गई। इस राशि से स्कूल भवन की मरम्मत करवाने के साथ-साथ भारत दर्शन का गलियारा, दीवारों पर महापुरूषों के चित्र, बरामदों में आकर्षक चित्रकारी आदि के कार्य करवाए गए। स्कूल में भले ही 110 विद्यार्थी पढ़ते हो, लेकिन प्रवेश करते ही स्कूल किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं लगता। भारत दर्शन का मतलब विद्यार्थियों को अपने देश के बारे में जानकारी देना। शिक्षक वैष्णव ने अपने स्तर पर जो प्रयास किए, अब उसकी प्रशंसा हो रही है। वैष्णव चाहते है कि केकड़ी के विधायक और राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा एक बार स्कूल का अवलोकन करें। मोबाइल नम्बर 9414000143 पर शिक्षक वैष्णव को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (29-12-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...