पीएम मोदी से मिलने के बाद संतुष्ट नजर आए सीएम अशोक गहलोत।

पीएम मोदी से मिलने के बाद संतुष्ट नजर आए सीएम अशोक गहलोत।
मोदी की पीठ पर हाथ भी रखा।
=========
पांच फरवरी को दिल्ली में संसद भवन में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात की जो तस्वीरें सामने आई उनसे प्रतीत होता है कि गहलोत ने बड़े ही आत्मीय अंदाज में मोदी से मुलाकात की। हाथ मिलाने के साथ साथ मोदी की पीठ पर हाथ भी रखा। मुलाकात के बाद मीडिया से संवाद करते हुए गहलोत ने कहा कि वे मुलाकात से संतुष्ट हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य की लम्बित परियोजनाओं को रखा। साथ ही जयपुर में मेट्रो और बाडमेर में रिफाइनरी लगाने के संबंध में भी बात की। गहलोत ने प्रधानमंत्री को बताया कि जिस रिफाइनरी का उद्घाटन कांग्रेस के शासन में चुका था उसी रिफाइनरी का उद्घाटन भाजपा के शासन में आपसे करवाया गया। किसानों की समस्याओं को लेकर भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया। मुलाकात में पीएम मोदी ने गहलोत को भरोसा दिलाया कि राजस्थान की लम्बित परियोजनाओं पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी। जो मामले रखे गए हैं उनकी जांच करवाने के बाद निर्णय लिए जाएंगे। गहलोत ने भी उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री सभी मामलों पर सकारात्मक रुख अपनाएंगे। गहलोत ने कहा कि किसानों कर्जमाफी का मुद्दा भी उठाया गया था।
एस.पी.मित्तल) (05-02-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
==========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...