किशनगढ़ में लागू होगी अपना गांव, अपना पानी और अपने लोग योजना।

किशनगढ़ में लागू होगी अपना गांव, अपना पानी और अपने लोग योजना।
मार्बल एसोसिएशन की ओर से शहीदों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता।
==========
अजमेर जिले के भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने जब भीषण पेयजल किल्लत में लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है, तब किशनगढ़ के निर्दलीय विधायक सुरेश टांक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अपना गांव, अपना पानी और अपने लोग योजना लागू की है। टांक ने कहा कि बीसलपुर बांध में पानी की कमी के चलते जिलेभर में पेयजल की किल्लत हो रही है। हालात इतने खराब है कि शहरी क्षेत्र में तीन-चार और ग्रामीण क्षेत्रों में एक सप्ताह में पेयजल की सप्लाई हो रही है। इस मुसीबत से निपटने के लिए उन्होंने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में साठ कुए चिन्हित किए हैं। इनमें से तीस कुओं में पानी है, जबकि तीस कुए रिचार्ज करवाए जाएंगे। कुओं से टंकी तक पानी पहुंचाया जाएगा और फिर पेयजल की सप्लाई होगी। चूंकि गांव का पानी गांव के लोगों के ही काम आए इसके लिए निगरानी की जिम्मेदारी भी गांव के लोगों को ही दी जा रही है। बीसलपुर बांध में पानी की कमी होना प्राकृतिक आपदा है ऐसे में लोगों को आगे आना होगा। जब गांव का पानी गांव में ही काम आएगा तो फिर पेयजल की किल्लत से निपटा जा सकेगा। उनका प्रयास होगा कि आगामी वर्षा ऋतु में जल संरक्षण का काम भी युद्ध स्तर पर किया जाए ताकि बीसलपुर बांध पर निर्भरता नहीं रहे। किशनगढ़ के शहरी क्षेत्र के लिए राज्य सरकार से एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई है। इसके साथ ही सौ से भी ज्यादा ट्यूवेल खोदे जाएंगे ताकि गर्मी के दिनों में किशनगढ़ के लोगों को पेयजल की किल्लत न हो। टांक ने कहा कि किशनगढ़ के मतदाताओं ने राजनीतिक दलों को नकारते हुए उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है। इसलिए अब उनका दायित्व है कि वे जनता के सेवक बनकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने जनता से जुड़े महकमों के अधिकारियों को भी स्पष्ट कर दिया है कि समस्याओं के समाधान में कोई कोताही नहीं बरते। किशनगढ़ नगर परिषद के काम काज जो सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन में भी भारी फेरबदल करवाया गया है। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ का कोई भी मतदाता उनके मोबाइल नम्बर 9414010882 पर सीधे सम्पर्क कर सकता है।
शहीदों को सहायता:
विधायक सुरेश टांक ने कहा कि राजस्थान के जो पांच जवान पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हैं उनके परिवारों को किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन की ओर से पांच पांच लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इसके लिए वे स्वयं चैक लेकर शहीद परिवारों के घरों पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आतंकी हमला कायरतापूर्ण है और देश ऐसे हमलों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की कि आतंकियों को सबक सिखाया जाए। यदि पाकिस्तान पर हमले की जरुरत हो तो तत्काल प्रभाव से हमला भी किया जावे।
एस.पी.मित्तल) (16-02-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...