वैभव गहलोत ने अजमेर में लोकसभा चुनाव पर चर्चा की।

वैभव गहलोत ने अजमेर में लोकसभा चुनाव पर चर्चा की।
चर्चा में देहात कांग्रेस के अध्यक्ष राठौड़ भी शामिल।
======
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और प्रदेश कांगे्रस कमेटी के महासचिव वैभव गहलोत ने हाल ही में अजमेर में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक चर्चा की। अजमेर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के कोटड़ा स्थित निवास पर राजपूत समाज के चुनिंदा प्रतिनिधि एकत्रित हुए। इस बैठक में राजपूत विकास परिषद के अध्यक्ष रणजीत सिंह नोसल बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ के साथ-साथ अजमेर देहात कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे। राजपूत प्रतिनिधियों ने मांग की कि अजमेर से राजपूत समाज के नेता को ही उम्मीदवार बनाया जाए। जनवरी 2018 में लोकसभा के  उपचुनाव में कांग्रेस को जीत दिलवाने में राजपूत समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। वैभव गहलोत ने भी स्वीकार किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाने में राजपूत समाज का खास सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अजमेर से राजपूत समाज को प्रतिनिधित्व दिलवाने के लिए वे संगठन स्तर पर प्रयास करेंगे। वैभव का कहना रहा कि प्रदेश से लोकसभा की अधिक से अधिक सीटें कांग्रेस को दिलवाई जाए, ताकि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनवाया जा सके। वैभव ने राजपूत नेताओं से अजमेर संसदीय क्षेत्र की विस्तृत जानकारी भी ली। वैभव के सकारात्मक रवैये से समाज के प्रतिनिधि गदगद हैं। राजपूत नेता धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ और रणजीत सिंह नोसल ने अजमेर से मजबूत दावेदारी जताई है। वैभव गहलोत के साथ बैठक की पुष्टि करते हुए रणजीत सिंह नोसल ने कहा कि अजमेर से किसी भी राजपूत नेता को टिकिट मिलता है तो समाज पूरा सहयोग करेगा। अजमेर में राजपूत समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है।
राजनीतिक क्षेत्रों में चर्चा:
अजमेर में राजपूत प्रतिनिधियों के साथ वैभव गहलोत की बैठक में देहात कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ की उपस्थिति को लेकर अब राजनीतिक क्षेत्रों में चर्चा हो रही है। राठौड़ को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट का समर्थक माना जाता है। पायलट की बदौलत ही जिले के वरिष्ठ नेताओं को पीछे ढकेल कर राठौड़ देहात कांग्रेस के अध्यक्ष बने। एक समय था जब अशोक गहलोत से अजमेर में कोई कांग्रेसी मिलने जाता था तो भूपेन्द्र राठौड़ और उनके समर्थक ही पायलट के दरबार में चुगली करते थे, लेकिन अब जब गहलोत मुख्यमंत्री बन गए हैं तो उनके पुत्र के साथ राठौड़ को राजनीतिक चर्चा करने में कोई परहेज नहीं है। वैभव गहलोत के साथ राठौड़ का फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। असल में 14 फरवरी को जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सेवादल के कार्यक्रम में अजमेर आए थे, तब वैभव गहलोत का भी आना हुआ। राजपूत प्रतिनिधियों के साथ यह बैठक 14 फरवरी को ही हुई थी।
एस.पी.मित्तल) (16-02-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...