अजमेर में कांग्रेस के ट्रेनिंग कैम्प परिसर में जूतम पेजार।

अजमेर में कांग्रेस के ट्रेनिंग कैम्प परिसर में जूतम पेजार।
पुलिस मौके पर पहुंची, घायल का अस्पताल में इलाज।
=======
मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए 18 फरवरी को अजमेर में वैशाली नगर स्थित गोविंदम समारोह स्थल पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तर विधानसभा क्षेत्र का शिविर आयोजित किया गया। हाल में जब कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता कुलदीप इंदौरा, सुरेश मिश्रा, सुनील पारवानी आदि प्रशिक्षण दे रहे थे, तभी हाॅल के बाहर शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीष शर्मा की धुनाई हो रही थी। हालात इतने बिगड़े के प्रचार प्रभारी मुजफ्फर भारती को पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। क्रिश्चियनगंज के थाना प्रभारी दिनेश कुमावत दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल मनीष शर्मा की स्थिति को देखते हुए एम्बुलैंस 108 को बुलाकर उसे जेएलएन अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। मनीष शर्मा ने अपने वकील वैभव जैन के जरिए पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई है उसमें बताया कि 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे जब वह अपने साथियों के साथ प्रशिक्षण शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन का काम कर रहा था कि तभी प्रताप नगर लोहाखान निवासी राजवीर सिंह अपने दो साथियों के साथ मौके पर आया और रजिस्टेªेशन करने के लिए कहा, मैंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में बीएलओ और बूथ अध्यक्ष तथा कांग्रेस के पदाधिकारी ही भाग ले सकते हैं। लेकिन राजवीर ने कहा कि यदि रजिस्ट्रेशन नहीं करेगा तोे तुझे जान से मार देंगे। इसके साथ ही राजवीर ने सरिये हमला किया और मुझे उठाकर फेंक दिया। तब शमशुद्दीन, मुबारक अली, मनीष सेठी आदि  ने बीच बचाव का काम किया। इस मारपीट के बाद मनीष को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जांच के अनुसार मनीष के पैर और पसलियों में फें्रक्चर है, मनीष का अब अस्पताल में इलाज हो रहा है। इस संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन का कहना रहा कि किसी भी कार्यकर्ता को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए। प्रशिक्षण शिविर में कौन भाग लेगा इसका निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से ही किया गया है। ऐसे में अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच करवाई जाएगी।
एस.पी.मित्तल) (18-02-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...