पुष्कर में अनंता रिसोर्ट को अब नहीं मिलेगी समारोह स्थल की अनुमति।

पुष्कर में अनंता रिसोर्ट को अब नहीं मिलेगी समारोह स्थल की अनुमति।
सत्ता के गलियारों में ताकतवर मुकंद गोयल की प्रतिष्ठा दांव पर।
=======
ऐसा प्रतीत होता है कि गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में सत्ता के गलियारों में ताकतवर माने जाने वाले जयपुर के कारोबारी मुकंद गोयल की प्रतिष्ठा इस बार दांव पर लग गई है। अजमेर जिले की पुष्कर नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी श्रीमती रेखा जेसवानी ने अनंता रिसोर्ट के समारोह स्थल की अनुमति की अवधि को बढ़ाने से इंकार कर दिया है। यह अवधि 31 मार्च को समाप्त हो रही है। यानि 31 मार्च के बाद पुष्कर के अनंता रिसोर्ट में विवाह समारोह नहीं हो सकेंगे। असल में रिसोर्ट में विवाह समारोह करने के लिए अनंता रिसोर्ट के मालिक मुकंद गोयल और उनके पुत्र संजय गोयल ने की ओर से रिपोर्ट के जनरल मैनेजर राजेश वल्लभ ने अजमेर के डबल ए श्रेणी के ठेकेदार एचएस मेहता के साथ तीन बीघा जमीन को दस वर्ष के लिए लीज पर लेने का अनुबंध किया। लीज पर ली गई इस जमीन पर समारोह स्थल की अस्थायी अनुमति पुष्कर नगर पालिका से ली। चूंकि मुकंद गोयल और संजय गोयल के लिए भाजपा के शासन में काम करवाना आसान था, इसलिए पुष्कर नगर पालिका ने नियमों के विरुद्ध जाकर लीज वाली जमीन पर समारोह स्थल की अस्थायी अनुमति दे दी। यह अनुमति इसलिए ली गई ताकि अनंता रिसोर्ट में आलीशान तरीके से विवाह आदि हो सके। जानकारों की माने तो अनंता रिसोर्ट में दो दिन के विवाह समारोह के पचास लाख रुपए तक खर्च होते हैं। दिल्ली मुम्बई से आकर बड़े कारोबारी पुष्कर के अनंता रिसोर्ट में ही विवाह आदि के समारोह करते हैं। पिछले दिनों पुष्कर के तहसीलदार पंकज बड़गुर्जर और पालिका की ईओ जेसवानी ने अनंता रिसोर्ट पहुंच कर समारोह स्थल का निर्माण कार्य रुकवा दिया। जांच पड़ताल में पता चला कि अस्थायी अनुमति की आड़ में पक्का निर्माण किया जा रहा था। पालिका की ईओ जेसवानी ने स्पष्ट कह दिया है कि समारोह स्थल की जो अनुमति 31 मार्च 2019 तक के लिए ही दी गई थी उसे अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। पुष्कर प्रशासन ने अनंता रिसोर्ट पर जो कार्यवाही की है उससे रिसोर्ट के मालिक मुकंद गोयल और उनके पुत्र संजय गोयल की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है। भाजपा के शासन में गोयल परिवार ने अपने रुतबे से रातों रात स्टेट हाईवे को नगर पालिका के गौरव पथ में तब्दील करवा लिया था। ताकि रिसोर्ट में शराब की दुकान चलती रहे। पांच सितारा सुविधायुक्त रिसोर्ट के निर्माण के समय भी आपत्तियां उठी थीं। तब आरोप लगा कि रिसोर्ट का निर्माण से पुष्कर सरोवर में पानी की आवक पर पड़ेगा। निर्माण वहां तक किया, जहां बरसात के पानी के लिए चैनल बनी थी। निर्माण हो जाने से बरसात का पानी पर्याप्त मात्रा में चैनल में नहीं आता। लेकिन तब करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के केन्द्र पुष्कर सरोवर से ज्यादा चिंता रिसोर्ट के मालिकों के हितों की गई। भाजपा के शासन में गोयल परिवार के कार्य चुटकियों में होते थे, लेकिन इस बार गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में पुष्कर प्रशासन ने ही अनंता रिसोर्ट के सामने समस्याएं खड़ी कर दी है। यह भी जांच का विषय है कि अनंता रिसोर्ट का क्षेत्र अजमेर विकास प्राधिकरण के अधीन आता है, लेकिन समारोह स्थल की अस्थायी अनुमति गुपचुप तरीके से नगर पालिका से ले ली गई। जानकारों के अनुसार पुष्कर का अनंता रिसोर्ट जयपुर की मशहूर फर्म गोयल फैशन प्राइवेट लिमिटेड की यूनिट है। इसी फर्म ने उदयपुर में भी अनंता रिसोर्ट शुरू किया है। जयपुर में कई माॅल और काॅमर्शियल काम्प्लेक्स बताए जाते है।
एस.पी.मित्तल) (12-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...