तो अब किस-किस चैकीदार को चोर कहेंगे राहुल गांधी।

तो अब किस-किस चैकीदार को चोर कहेंगे राहुल गांधी।
पीएम मोदी की पहल पर मैं चैकीदार की मुहिम शुरू। महासचिव भूपेन्द्र यादव ने भी ब्लाॅग लिखा।
अजमेर देहात भाजपा के अध्यक्ष प्रो. सारस्वत को मिली पीएम की शाब्बाशी।
===========
राफेल विमान सौदे में कांगेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चैकीदार चोर का नारा देश भर में चर्चित करवा दिया। चुनावी सभाओं में जब राहुल गांधी चैकीदार बोलते हैं तो अपने आप चोर की आवाज आ जाती है। राहुल गांधी का आरोप रहा कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर चैकीदार नहीं बल्कि चोर हैं। उन्होंने तीस हजार करोड़ रुपए की चोरी कर उद्योगपति अनिल अम्बानी की जेब में डाल दी है। हालांकि राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट की राय भी सामने आ गई है, लेकिन फिर भी राहुल गांधी को लगता है कि चैकीदार ने चोरी की है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी स्वयं को देश का चैकीदार कहते हैं। अब जब चैकीदार का नारा चर्चित हो गया, तो अब पीएम मोदी ने देशभर में मैं चैकीदार की मुहिम शुरू की है। सोशल मीडिया पर अब भाजपा के नेता भी नाम से पहले चैकीदार शब्द का उपयोग करने लगे हैं। समाज के अन्य लोग भी स्वयं को चैकीदार घोषित कर रहे है।विभिन्न स्थानों पर काम करने वाले खास कर सुरक्षा गार्ड मैं चैकीदार की बनियान पहन रहे हैं। देशभर में मैं चैकीदार की मुहिम चल निकली है। ऐसे में सवाल उठता है कि राहुल गांधी अब किस किस को चोर कहेंगे। सुरक्षा गार्ड की एक संस्था ने पहले ही राहुल गांधी के इस नारे पर अदालत की शरण ले ली है। इस संस्था का कहना है कि चैकीदार के साथ चोर शब्द का इस्तेमाल करना उनका अपमान है। ऐसे में अब देखना होगा कि राहुल गांधी चुनावी सभाओं में चैकीदार चोर है का नारा बुलवाते हैं या नहीं। आने वाले दिनों में भाजपा के साथ-साथ अन्य लोग भी अपने नाम के साथ चैकीदार शब्द का इस्तेमाल करने लगेंगे। मैं चैकीदार की मुहिम पीएम ने 16 मार्च से ही शुरू की है। 16 मार्च को ही अजमेर देहात भाजपा के अध्यक्ष प्रो बीपी सारस्वत ने भी मैं चैकीदार का स्लोगन बनाकर प्रधानमंत्री को पोस्ट कर दिया। इसी पर पीएम ने सारस्वत को बधाई भी दी है। मोदी का कहना रहा कि हमें देश की चैकीदारी करनी है ताकि गरीबी, भ्रष्टाचार आदि बुराई को मिटाया जा सके। पीएम के संदेश के बाद प्रो सारस्वत उत्साहित हैं। लोकसभा चुनाव में प्रो सारस्वत भी अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा का टिकिट की मांग कर रहे हैं। सारस्वत को लगता है कि पीएम का ताजा संदेश टिकिट दिलवाने में मदद करेगा।
यादव का ब्लाॅग:
17 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने भी पीएम मोदी के मैं चैकीदार हूं अभियान को लेकर ब्लाॅग लिखा है। इस ब्लाॅग में चैकीदार शब्द की विस्तृत रूप से व्याख्या की गई है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया गया है। यादव के इस ब्लाॅग को उनके फेसबुक पेज पर पढ़ा जा सकता है।
एस.पी.मित्तल) (17-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...