अजमेर में सड़क पर युवक की लाश पड़ी रहना उचित नहीं। 

अजमेर में सड़क पर युवक की लाश पड़ी रहना उचित नहीं। 
आखिर कौन दिखाएगे संवेदनशीलता?
============
13 अप्रैल को अजमेर के नाकामदार स्थित जैन मंदिर के सामने मुख्य सडक पर सोनू जैन नामक युवक का शव कई घंटों तक पड़ा रहा। शहर में जब तापमान चालीस डिग्री से ऊपर है तब तपती धूप में खुले में बर्फ की शिला पर शव पड़ा रहना किसी भी स्थिति में उचित नहीं माना जा सकता। सोनू  12 अप्रैल को इसी क्षेत्र से गुजर रहा था, तब उसकी मोटर साइकिल एक कार से टकरा गई। हादसा इतना गंभीर था कि अस्पताल में सोनू की मौत हो गई। आरोप है कि कार चालक डॉ. अनिल दहिया शराब के नशे में धुत्त थे। पुलिस ने दहिया को हिरासत में भी लिया, लेकिन पुलिस की नजर में यह एक सामान्य दुर्घटना रही। पुलिस के रवैये के विरोध में ही 13 अप्रैल को सुबह से ही जैन समाज के लोग आक्रोशित रहे। पोस्ट मार्टम के बाद शव को बर्फ की शिला पर रख दिया गया। इससे श्रीनगर रोड भी कई घंटों तक अवरुद्ध रहा। जैन समाज के लोग लापरवाह कार चालक डॉ. अनिल दहिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे, लोगों को समझाने के लिए मौके पर शहर कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन भी आए, लेकिन उनकी समझाइश भी विफल रही। महिलाए शव को घेर कर बैठ गई। हालांकि मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, प्रशिक्षु आईएएस आकृति मौजूद रहीं। लेकिन प्रशासन का कोई बड़ा अफसर मौके पर नहीं आया। प्रशासन यह कह सकता है कि इस मामले में उसकी कोई गलती नहीं है और सोनू जैन की मौत प्रशासन की वजह से भी नहीं हुई है। लेकिन यह मानवता की पुकार है कि बेवजह किसी युवक का शव भीषण गर्मी में खुले में पड़ा नहीं रहना चाहिए। क्या यह प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल नहीं उठाता? आमतौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रशासन को भी संवेदनशील होना चाहिए। यदि प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर आकर रास्ता निकालते तो कई घंटों तक  युवक की लाश को सड़क पर पड़ा नहीं रहना पड़ता। सोनू के परिजन की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक तो पहले ही आर्थिक स्थिति खराब ऊपर से सोनू की मौत हो जाना परिवार के लिए तो डबल अटैक रहा। उम्मीद की जानी चाहिए कि भविष्य में इस तरह घटना शहर में न हो और प्रशासन संवेदनशीलता दिखाने के लिए तत्पर रहे। अधिकारियों का काम सिर्फ वातानुकूलित कक्षों में बैठना ही नहीं है।
एस.पी.मित्तल) (13-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...