वोट डालने की प्रेरणा अजमेर के 91 वर्षीय अग्रवाल दम्पत्ति से ली जा सकती है। 

वोट डालने की प्रेरणा अजमेर के 91 वर्षीय अग्रवाल दम्पत्ति से ली जा सकती है। 
आजादी के बाद हुए हर चुनाव में मताधिकार का उपयोग किया। 
============
चुनाव में मतदान के प्रति जागरुकता के लिए चुनाव आयोग न जाने कितने जतन करता है। इन दिनों भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऐसे अनेक प्रयोग किए जा रहे हैं, लेकिन अजमेर के एक अग्रवाल दम्पत्ति ऐसे हैं, जिन्होंने आजादी के बाद हुए हर चुनाव में मताधिकार का उपयोग किया है। चुनाव चाहे वार्ड मैम्बर का हो या फिर लोकसभा का। अग्रवाल दम्पत्ति ने वोट हर बार दिया है। इस बार भी 29 अप्रैल को अजमेर में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अग्रवाल दम्पत्ति बेहद उत्साहित है। अजमेर के माकड़वाली क्षेत्र के बालाजी नगर निवासी जीसी अग्रवाल की उम्र 91 वर्ष से अधिक है। अग्रवाल का विवाह देश की आजादी से पहले 24 जून 1946 को हुआ था। आजादी के बाद जब देश में पहली बार 1952 में लोकसभा के लिए चुनाव हुए तो अग्रवाल दम्पत्ति ने भाग लिया। अभी दिसम्बर 2018 में विधानसभा के चुनाव हुए तभी अग्रवाल दम्पत्ति ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पत्नी की उम्र 85 वर्ष है, लेकिन वोट डालने में वे भी पीछे नहीं रहती हैं। इसे अग्रवाल दम्पत्ति का लोकतंत्र के प्रति भरोसा ही कहा जाएगा कि वे कभी भी वोट डालने से वंचित नहीं हुए। कई बार ऐसे मौके आए, जब उन्हें बाहर जाना पड़ा, लेकिन मतदान वाले दिन वो अजमेर आ ही गए। केवल वोट ही डालना है, इसलिए अग्रवाल दम्पत्ति वोट नहीं डालते। देश के वर्तमान हालातों को देखकर ही मताधिकार का उपयोग करते हैं। महात्मा गांधी से प्रभावित अग्रवाल दम्पत्ति मौजूदा समय में देश के हालात देखकर ही वोट डालेंगे। अग्रवाल का कहना है कि जो लोग वोट नहीं डालते हैं, उनके मौलिक अधिकार छीन लिए जाने चाहिए। जब वोट से देश चलाने का अधिकार मिलता है, जब वोट क्यों नहीं डाला जाए? लोगों को शासन प्रशासन से शिकायतें होती है, लेकिन ऐसे लोग वोट नहीं डालते हैं। देश के आम नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग करना ही चाहिए। परिवार के बुजुर्ग सदस्य वोट डालें, इसके लिए परिवार के युवा सदस्यों को सहयोग करना चाहिए। अग्रवाल दम्पत्ति को इस बात की खुशी है कि उनका पुत्र सुरेन्द्र अग्रवाल हर बार वोट डलाने के लिए मतदान केन्द्र तक ले जाता है। अग्रवाल परिवार का अजमेर के स्टेशन रोड पर दवाओं  का कारोबार है। अग्रवाल दम्पत्ति का कहना है कि चुनाव आयोग को मतदान के प्रति जागरुक करने की कोई जरुरत नहीं है, बल्कि लोगों को स्वयं जागरुक होना चाहिए। मोबाइल नम्बर 7014416580 पर अग्रवाल दम्पत्ति की हौंसला अफजाई की जा सकती है। 91 वर्ष की उम्र में भी जीसी अग्रवाल पूरी तरह स्वास्थ्य हैं।
एस.पी.मित्तल) (13-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...