अजमेर में चार अवैध कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स सीज। 

अजमेर में चार अवैध कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स सीज। 
ऐसे 70 निर्माणों पर लटकी है तलवार।
निगम में सक्रिय गिरोह के सदस्यों में खलबली।
==========
15 अप्रैल को अजमेर नगर निगम की आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर चार अवैध कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्सों को सीज कर दिया गया है। निगम ने पिछले दिनों ऐसे 70 अनेक निर्माणों को चिह्नित किया है। 15 अप्रैल को जिन कॉम्प्लेक्सों को सीज किया गया उसमें सर्किट हाउस के नीचे दिव्यदीप, वैशाली नगर में रिबोक शौरूम, रेमंड शोरूम तथा एम हाईट की पांच दुकानें शामिल हैं। दिव्यदीप समारोह स्थल पहले से संचालित था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस स्थल पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण चल रहा था। सीज किए गए सभी कॉम्प्लेक्स आवासीय भूखंड पर बने है। रेमंड का शोरूम तो चार माह पहले भी सीज किया गया था, लेकिन शोरूम के मालिक ने निगम में यह लिखकर दिया कि वह व्यावसायिक ाउपयोग नहीं करेगा। इस शर्त पर निगम ने शोरूम को सीज मुक्त कर दिया, लेकिन मालिक ने वापस रेमंड शोरूम शुरू कर दिया। 15 अप्रैल को एक साथ चार बड़े कॉम्प्लेक्स सीज होने से निगम में सक्रिय गिरोह के सदस्यों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि तेज तर्रार आईएएस आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने 70 अवैध निर्माणों को चिह्नित कर रखा है करीब तीस निर्माणकर्ताओं को तो नोटिस दिए जा चुके हैं। राज्य सरकार ने भी माना है कि अजमेर नगर निगम में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण करवाता है। सरकार ने ऐसे क्रिया कलापों की वजह से ही निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता और चार इंजीनियरों को चार्जशीट थमा दी है। एक तरफ उपायुक्त पद पर बैठे अफसरों को चार्जशीट दी जा रही है तो दूसरी ओर अवैध निर्माणों को सीज किया जा रहा है। आरोप है कि 200 वर्गगज के आवासीय भूखंडों पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनवाने की एवज में पचास लाख रुपए तक की वसूली की जा रही है। जिन अवैध निर्माणकर्ताओं ने रिश्वत की राशि दे दी है उन्हें भी अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एस.पी.मित्तल) (15-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...