क्या सामजों के सामूहिक भोज के खर्चे कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवारों के खर्चो में शामिल होंगे।

क्या सामजों के सामूहिक भोज के खर्चे कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवारों के खर्चो में शामिल होंगे। चुनाव अधिकारियों की कब पड़ेगी नजर।
==========
अजमेर संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान से पहले इन दिनों विभिन्न समाजों के सामूहिक भोज के आयोजन खुलेआम हो रहे हैं। ऐसे आयोजनों में भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और कांग्रेस के उम्मीदवार रिजु झुनझुनवाला भी अपनी उपस्थित दर्ज करवा रहे हैं। 21 अपै्रल को ही भाजपा की ओर से उत्तर क्षेत्र में ऐसे आयोजन किए गए। तो वहीं इसी दिन रात को राजहंस वाटिका समारोह स्थल पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। दिखाने को तो भोज के खर्च को संस्थाओं द्वारा दिखाया जा रहा है। लेकिन राजहंस के समारोह में कांगे्रस प्रत्याशी झुनझुनवाला ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। झुनझुनवाला ने अग्रवाल समाज के लोगों को संबोधित भी किया। समारोह में कांगे्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी की गई। ऐसे में सवाल उठता है कि जिन सामूहिक भोज में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं उनका खर्चा क्या प्रत्याशियों के चुनाव खर्च में शामिल होगा? ऐसा नहीं कि समाज के समारोह गुपचुप में हो रहे हैं, शहर भर में बेनर लगा कर बताया जा रहा है कि किस समाज का समारोह किस स्थान पर होगा। इसी कड़ी में 23 अप्रैल को पुष्कर रोड स्थित लाल गडिय़ा समारोह स्थल पर ब्राह्मण समाज का सामूहिक भोज हो रहा है। इसी प्रकार 23 अप्रैल को ही सिविल लाइन के समारोह स्थल पर वैश्य महासभा आयोजन कर रही है। धड़ल्ले से प्रचार प्रसार होने के बाद भी अभी तक चुनाव अधिकारियों की नजर ऐसे सामूहिक भोज पर नहीं पड़ी है।
एस.पी.मित्तल) (22-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...