अब सेम पित्रोदा का बयान कांग्रेस के लिए मुसीबत बनेगा। 

अब सेम पित्रोदा का बयान कांग्रेस के लिए मुसीबत बनेगा। 
भाजपा मुद्दों से भटकाना चाहती है-सचिन पायलट।
========== 
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विश्वास पात्र और वरिष्ठ नेता सेम पित्रोदा ने 1984 के सिक्ख विरोधी दंगों को लेकर जो बयान दिया है वह अब कांग्रेस के लिए मुसीबत बनेगा। पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 1984 में जो हुआ वो हुआ। पित्रोदा ने जिस हल्के तरीके से सिक्ख विरोधी दंगों के बारे में टिप्पणी की उससे अब सिक्ख समुदाय में भारी रोष व्याप्त है। दस मई को दिल्ली में सिक्ख समुदाय के लोगों ने उग्र प्रदर्शन कर सेम पित्रोदा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। सिक्ख प्रतिनिधियों का कहना रहा कि दंगों में तीन हजार से भी ज्यादा सिक्खों की हत्या की गई। यहां तक कि गले में टायर डालकर जिंदा जला दिया गया। 84 में सिक्ख विरोधी दंगें तब हुए थे, जब श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या एक सिक्ख अंगरक्षक ने की थी। हालांकि इसके लिए पूरा सिक्ख समाज दोषी नहीं था, लेकिन दिल्ली और पंजाब में जगह जगह सिक्ख विरोधी घटनाएं हुई। तीन हजार लोगों की हत्या का दंश आज भी पीडि़त परिवार झेल रहे हैं। पित्रोदा का यह बयान तब सामने आया है जब 12 मई को दिल्ली में लोकसभा के चुनाव होने है। इससे दिल्ली की राजनीति भी गर्मा गई है। असल में सेम पित्रोदा कोई साधारण नेता नहीं है। पित्रोदा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आईटी सलाहकार भी रहे। इन दिनों भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सबसे विश्वास पात्र नेता है। ऐसे में कांग्रेस के लिए पित्रोदा का बयान परेशानी का सबब बनेगा। हालांकि राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा चुनाव में लोगों को मुद्दों से भटकाना चाहती है, इसलिए ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं। पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा को बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर तर्क रखने चाहिए।
एस.पी.मित्तल) (10-05-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...