राजस्थान को पश्चिम बंगाल-केरल नहीं बनने देंगे। 

राजस्थान को पश्चिम बंगाल-केरल नहीं बनने देंगे।
संघ की शाखाओं पर हमले को लेकर विधानसभा में हंगामा। 

======
राजस्थान में आरएसएस की शाखाओं में स्वयं सेवको पर हमले को लेकर 11 जुलाई को विधानसभा में जारेदार हंगामा हुआ। हाडौती क्षेत्र के भजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि विगत दिनों बूंदी में समुदाय विशेष के लोगों ने संघ की शाखा पर हमला किया जिसकी वजह से कई स्वयं सेवक जख्मी हो गए। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी हमलावर अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। दिलावर  ने कहा कि राजस्थान को पश्चिम बंगाल और केरल नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल और केरल में राज्य सरकारों के संरक्षण में स्वयं सेवकों पर हमले हो रहे हैं। लेकिन राजस्थान में किसी भी स्थिति में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। इस मुद्दे पर जब प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने अपनी बात रखी चाही तो संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने ऐतराज जताया। धारीवाल का कहना रहा कि नियमों के मुताबिक इस मुद्दे पर सिर्फ दिलावर ही बोल सकते हैं। इस पर भाजपा के विधायकों ने हंगामा किया। हंगामे के समय विधानसभा अध्यक्ष के आसान पर राजेन्द्र पारीक बैठे हुए थे। लेकिन जब हंगामा नियंत्रित नहीं हुआ तो अध्यक्ष सीपी जोशी को आसान पर आना पड़ा। जोशी ने दोनों पक्षों को समझाया और धारीवाल से सरकार का पक्ष रखने को कहा। इसी बीच कटारिया ने कहा कि विधानसभा में मुझे बोलने से नहीं रोका जा सकता है। यह मामला बहुत गंभीर है और प्रदेशभर की कानून व्यवस्था से जुड़ा हुआ है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। इस पर संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल ने सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि बूंदी के प्रकरण में तीन व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धारीवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार बहुत गंभीर है और किसी भी सदस्य को चिंता करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने नियमों के अंतर्गत कटारिया के बोलने पर ऐतराज जताया था। बाद में विधानसभा के बाहर भी विधायक दिलावर ने कहा कि संघ की शाखाओं पर हमलों को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एस.पी.मित्तल) (11-07-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...