जी-हिन्दुस्तान में अब हिन्दी सहित 6 भाषाएं सुनने को मिलेंगी।

जी-हिन्दुस्तान में अब हिन्दी सहित 6 भाषाएं सुनने को मिलेंगी।
देश ही नहीं, दुनिया का पहला न्यूज चैनल होगा।
अजमेर के पुरुषोत्तम वैष्णव बने सीईओ।

============
अजमेर से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पुरुषोत्तम वैष्णव अब जी मीडिया समूह में सीईओ की भूमिका निभाएंगे। वैष्णव जी मीडिया के सभी रीजनल चैनल और जी हिन्दुस्तान के सबसे बड़े अधिकारी होंगे। संभवत: यह पहला अवसर है जब किसी पत्रकार को जी मीडिया में इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। आमतौर पर बड़ी कंपनियों के सीईओ को ही ऐसे पदों पर बैठाया जाता है ताकि प्रशासनिक और वित्तीय प्रबंधन अच्छी तरह हो सके। लेकिन जी मीडिया के मालिक और राज्यसभा सांसद सुभाष चन्द्रा ने वैष्णव पर भरोसा जताया है। वैष्णव अब तक अस्थाई तौर पर सीईओ का काम देख रहे थे। वैष्णव ने माना कि सीईओ का पद चुनौतीपूर्ण है। सबसे बड़ी चुनौती राष्ट्रीय चैनल जी हिन्दुस्तान को लेकर है। 15 अगस्त से जी हिन्दुस्तान को हिन्दी सहित तमिल, तेलगू, कन्नड़, मलयामलम और बंगाली भाषा में भी सुना जा सकेगा। जिस प्रकार डिस्कवरी और नेशनल ज्योग्राफी को कई भाषा में सुना जा सकता है उसी प्रकार जी हिन्दुस्तान को भी देखा और सुना जा सकेगा। देश के प्रमुख हिन्दी न्यूज चैनल भले ही स्वयं को राष्ट्रीय चैनल होने का दवा करते हों, लेकिन मुश्किल से 8 राज्यों में हिन्दी चैनलों की पकड़ है। दक्षिण भारत के राज्यों में हिन्दी चैनल नहीं देखे जाते, लेकिन जी हिन्दुस्तान भारत ही नहीं दुनिया का पहला न्यूज चैनल होगा जो एक साथ 6 भाषाओं में देखा और सुना जा सकेगा। चैनल के ग्राहकों को भाषा का चयन करने की सुविधा होगी। यानि जी हिन्दुस्तान को हिन्दी भाषी राज्यों के साथ साथ दक्षिण भारत के लोग भी अपनी मातृभाषा में देख सकेंगे। वैष्णव को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जी हिन्दुस्तान देश का सबसे बड़ा न्यूज चैनल होगा। राजस्थान सहित सभी रीजनल न्यूज चैनलों में खबर के विस्तार और जल्द प्रसारण के लिए भी व्यापक रणनीति बनाई जा रही है।
रुद्राभिषेक का आयोजन:
पुरुषोत्तम वैष्णव अजमेर के निवासी है, इसलिए 10 अगस्त को पुष्कर स्थित सप्त ऋषि घाट के मंदिर में रुद्राभिषेक और सहस्त्र धारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मोबाइल नम्बर 9829020319 पर वैष्णव को बधाई दी जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (10-08-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...