जमीयत उलेमा ए हिन्द के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने नागपुर पहुंच कर संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की।

जमीयत उलेमा ए हिन्द के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने नागपुर पहुंच कर संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की।  सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या मुद्दे पर एक सकारात्मक पहल।

===========
6 नवम्बर को देश के मुसलमानों की प्रतिनिधि संस्था जमीयत उलेमा ए हिन्द के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने नागपुर पहुंच कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। अयोध्या में जन्मभूमि प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर हुई इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 15 नवम्बर तक आ सकता है। हिन्दू और मुसलमान दोनों ही पक्ष चाहते हैं कि फैसला आने पर देश में अमन चैन बना रहे। इसके मद्देनजर मौलाना मदनी और संघ प्रमुख भागवत की मुलाकात हुई है। दोनों का मानना रहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए उसे सहर्ष स्वीकार किया जाए। मदनी और भागवत पूर्व में सार्वजनिक सभाओं में कह चुके हैं कि कोर्ट का फैसला मान्य होगा। ऐसे में दोनों की मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। केन्द्र सरकार का भी प्रयास है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर देश में कोई अशांति नहीं हो, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं तो हिन्दू मुस्लिम नेताओं के बीच संवाद करवाकर माहौल को नियंत्रित किए जाने के प्रयास हो रहे हैं। जमीयत उलेमा ए हिन्द से पहले भी कई मुस्लिम संगठनों ने कोर्ट का फैसला मानने की बात कही है। ऐसी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि कोर्ट का कुछ भी फैसला आए, लेकिन देश में अमनचैन बना रहना चाहिए। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष और देश के मुसलमानों में गहरी पैठ रखने वाले मौलाना कलवे सादिक ने तो यहां तक कहा है कि यदि सुप्रीम कोर्ट का फैसला मुस्लिम पक्षकारों के पक्ष में आता है तो भी अयोध्या में विवादित भूमि पर भगवान राम का मंदिर बनवाने के लिए जमीन को हिन्दू पक्ष को दे देना चाहिए। कलवे सादिक ने कहा कि यदि मुसलमान ऐसा करते हैं तो हम करोड़ों हिन्दुओं का दिल जीत लेंगे। 6 नवम्बर को नागपुर में हुई मौलाना मदनी और मोहन भागवत की मुलाकात में भी विभिन्न मुद्दों पर विचार हुआ।
एस.पी.मित्तल) (06-11-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...