अजमेर में राजपूत छात्रावास की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर समाज में रोष।

अजमेर में राजपूत छात्रावास की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर समाज में रोष।
प्रशासन को ज्ञापन।

======

अजमेर के कुंदन नगर स्थित राजपूत छात्रावास की भूमि पर अतिक्रमण होने के विरोध में 13 नवम्बर को समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया। एसपी ने अतिक्रमण कारियोंके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। 13 नवम्बर को राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को दिए ज्ञापन में बताया कि राजस्थान क्षत्रिय महासभा अजमेर की कुंदन नगर में 14 बीघा भूमि हैं। इस भूमि पर छात्रावास व अन्य निर्माण हो रखे हैं। लेकिन कुछ लोग रिक्त पड़ी भूमि पर लगातार अतिक्रमण कर रहे हैं। राकेश बनोधा नाम के व्यक्ति ने आसपास के लोगों को उकसा कर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण कारियों की गतिविधियों से छात्रावास में पढऩे वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी होती है। ज्ञापन देने वालों में महासभा के अध्यक्ष सुमेर सिंह शेखावत, महासचिव चन्द्रभान सिंह राठौड़, पूर्व महासचिव दशरथ सिंह सकराय, शिवराज सिंह पलाड़ा, रणजीत सिंह राठौड़, जय सिंह राठौड़, भगवान सिंह मझेवला, राजेन्द्र सिंह राठौड़, नरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह पीपरोली, दातार सिंह, बीपी सिंह राजावत, मोहन राठौड़, शक्ति सिंह रलावता, नरपत सिंह शेखावत आदि प्रतिनिधि शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर राकेश बनोधा ने बताया कि राजपूत समाज के अनेक लोग बेवजह परेशान कर रहे हैं। इसकी शिकायत विगत दिनों अलवर गेट पुलिस स्टेशन पर दर्ज भी करवाई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की है। बनोधा का आरोप रहा कि राजपूत छात्रावास के प्रतिनिधियों के पास भूमि के वैद्य दस्तावेज नहीं है और यहां पर तीस-चालीस वर्षों से लोग निवास कर रहे हैं।
एस.पी.मित्तल) (13-11-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...