संघ प्रमुख मोहन भागवत की सादगी से प्रभावित हुआ माहेश्वरी समाज।
स्कूल से वंचित बच्चों के लिए एकल विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका। 

==========
21 नवम्बर को एसपी मित्तल टॉक शो में अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के प्रमुख पदाधिकारी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े एकल विद्यालय के अजमेर के जिला अध्यक्ष सुभाष काबरा से सीधा संवाद हुआ। काबरा ने बताया कि पिछले दिनों संघ की केन्द्रीय समन्वय समिति की तीन दिवसीय बैठक माहेश्वरी सेवा सदन के पुष्कर स्थित भवन में हुई। इस बैठक में भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत पांच दिनों तक सेवा सदन में ही रहे। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों को भी भागवत से मुलाकात करने का अवसर मिला। सभी पदाधिकारी भागवत की सादगी से बेहद प्रभावित हुए। ऐसा लगा ही नहीं कि विश्व के सबसे बड़े संगठन के प्रमुख के साथ मुलाकात हो रही है। चूंकि भागवत का पांच दिनों का प्रवास था, इसलिए समाज के पदाधिकारियों ने अपनी ओर से भोजन के लिए अलग से व्यवस्था की, लेकिन भागवत ने विनम्रता के साथ इस व्यवस्था को स्वीकार नहीं किया और बैठक में भाग लेने आए पदाधिकारियों के साथ ही भोजन किया। काबरा ने बताया कि देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर सेवा सदन के भवन बने हुए हैं। इन भवनों में जरूरतमंद तीर्थ यात्रियों को रियायती दर पर आवास और भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। चूंकि हमारे धर्मार्थ भवनों में एसी कमरे उपलब्ध है इसलिए हमेशा मांग बनी रहती है। तीर्थ स्थलों पर बने भवनों का लगातार विस्तार भी किया जा रहा है। आज कई हजार करोड़ रुपए की सम्पत्ति सेवा सदन की हो गई है।  भावी योजना के अंतर्गत पुरी तीर्थ स्थल पर भव्य सेवा सदन बनाया जा रहा है। विधवाओं को पेंशन देने से लेकर चिकित्सालय चलाने तक के कार्य समाज की ओर से किए जा रहे हैं। इन सभी सेवा कार्यों में से सरकार का कोई सहयोग नहीं लिया जाता है। समाज के लोग ही आर्थिक सहयोग देते हैं। काबरा ने बताया कि संघ के एकल विद्यालय अभियान को अजमेर जिले में सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। कोई चार सौ स्थानों पर एकल विद्यालय के माध्यम से उन बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है जो स्कूल जाने से वंचित हैं। जो बच्चे किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं जा पाते उनके घर पर जाकर हमारे आचार्य शिक्षा देते हैं। इस योजना के अंतर्गत गांव के ही नौजवान को यह दायित्व सौंपा जाता है, इससे गांव के जरूरतमंद युवक की आर्थिक मदद भी हो जाती है। ऐसे कई युवक हैं जो एकल विद्यालय के अंतर्गत अपने क्षेत्रों के बच्चों को पढ़ाते हैं और स्वयं भी उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं। काबरा ने टॉक शो में कहा कि अजमेर के जिला प्रमुख पद यदि सामान्य वर्ग के लिए होता है तो वे स्वयं भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे। वे गत 35 वर्षों से भाजपा की राजनीति में सक्रिय हैं। काबरा का इंटरव्यू यूट्यूब पर SPMittal Talk show पर देखा जा सकता है।
एस.पी.मित्तल) (21-11-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...