जोगणिया धाम के उपासक ज्योतिषाचार्य भंवरजी ने दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया जन्म दिन।

जोगणिया धाम के उपासक ज्योतिषाचार्य भंवरजी ने दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया जन्म दिन। सादगी की मिसाल हैं भंवरजी। 

==========

अजमेर स्थित राजस्व मंडल के निदेशक (सांख्यिकी) के पद से सेवानिवृत्त और पुष्कर स्थित सुप्रसिद्ध जोगणियां धाम के उपासक ज्योतिषाचार्य भंवरलाल जी ने 3 दिसम्बर को पुष्कर के ज्योतिर्गमय दिव्यांग सेवा संस्था के बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया। भंवर जी ने बच्चों के साथ केक काटा और दिव्यांग बच्चों के साथ बैठ कर ही भोजन भी किया। संस्था में रहने और पढऩे वाले सभी बच्चों को उपहार भी दिए गए। भंवरजी की उपस्थिति से बच्चों ने भी हर्ष की अनुभूति की। संस्थान के प्रभारी जुगल किशोर ने कहा कि प्रभावशाली और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भंवरजी से प्रेरणा लेनी चाहिए। धनाढ्य लोग महंगे रेस्टोरेंट और रिसोर्ट में जाकर चंद परिजनों के साथ जन्मदिन मनाते हैं, जबकि भंवरजी ने दिव्यांग बच्चों के साथ जन्म दिन मनाया। इससे दिव्यांग बच्चों को भी खुशी मिली है। जिन परिवारों में दिव्यांग बच्चा है उन्हें पता है कि एक बच्चे को पालने में कितने परेशानी होती है। पुष्कर के ज्योतिर्गमय द्वियांग सेवा केन्द्र में सैकड़ों दिव्यांग बच्चे हैं, जिनकी हर सुविधा का ख्याल रखा जाता है। वहीं अपने जन्म दिन पर भंवरजी का कहना रहा कि अब उनका जीवन मानव सेवा के लिए ही समर्पित है। पुष्कर के अजमेर रोड स्थित टोल नाके के सामने जोगणियां धाम में आने वाले हर श्रद्धालु पर जोगणियां माता की कृपा होती है। धाम में वर्ष भर धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। भंवरजी धर्मगुरु होने के साथ ज्योतिषाचार्य भी हैं। भविष्य जानने और आशीर्वाद लेने के लिए जोगणियां धाम में बड़े बड़े राजनेता अधिकारी, कारोबारी आदि आते हैं, लेकिन सभी लोग भंवरजी की सादगी के कायल हैं। जिस आत्मीयता के साथ भंवरजी सेवा करते हैं उससे पीडि़त व्यक्ति को काफी राहत मिल जाती है। भंवरजी के मुंह से निकली अधिकांश बातें आगामी दिनों में सही निकलती है। सबसे खास बात यह है कि जोगणियां धाम में कोई शुल्क नहीं वसूला जाता। उपासक भंवरजी सहज और सुलभ रहते हैं। मोबाइल नम्बर 9462429453 पर भंवरजी से आशीर्वाद लिया जा सकता है।
एस.पी.मित्तल) (04-12-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...