तो क्या अब कांग्रेस, वामदल, सपा, बसपा, ममता आदि पीओके पर तिरंगा फहराने के लिए भारतीय सेना को आदेश दिलवाएंगे?

तो क्या अब कांग्रेस, वामदल, सपा, बसपा, ममता आदि पीओके पर तिरंगा फहराने के लिए भारतीय सेना को आदेश दिलवाएंगे? आर्मी चीफ मनोज नरवणे को सौ-सौ सलाम। 

==============

11 जनवरी को हमारे आर्मी चीफ मनोज नरवणे ने कहा कि संसद यदि आदेश देगी तो पाकिस्तान के कब्जे वाले हमारे कश्मीर में तिरंगा फहरा दिया जाएगा। नरवणे ने गत एक जनवरी को ही आर्मी चीफ का पद संभाला है। नरवणे का कहना रहा कि हमारी सेना अब बहुत आगे बढ़ चुकी है। आदेश मिला तो हम कार्यवाही करेंगे। आर्मी चीफ के बयान से पाकिस्तान की नींद तो हराम हो जाएगी, लेकिन सवाल उठता है कि पीओके पर तिरंगे का प्रस्ताव जब संसद में आएगा तो क्या कांग्रेस, वामदल, सपा, बसपा, ममता बनर्जी आदि समर्थन करेंगे? यह सवाल इसलिए है कि क्योंकि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के फैसले को विपक्षी दल आज तक भी पचा नहीं पाए हैं। पिछले पांच माह से जम्मू कश्मीर में हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन फिर भी विपक्षी दलों के नेता खुश नहीं हो रहे हैं। जबकि आम कश्मीरी ताजा हालातों से खुश है। हालांकि देश में इस समय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निर्वाचित सरकार है, लेकिन फिर आर्मी चीफ ने संसद के आदेश की बात कही है। आर्मी चीफ चाहते तो केन्द्र सरकार के आदेश की बात भी कह सकते थे, लेकिन देश के लोकतांत्रिक ढांचे में सभी राजनीतिक दलों को सम्मान देने के लिए उन्होंने संसद के आदेश की बात कही है। हर देशभक्त भारतीय चाहता है कि पीओके पर भारत का तिरंगा शान से फहरे। ताकि जो लोग इन दिनों देश में तिरंगा रैली निकाल रहे हैं वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी तिरंगा रैली निकाल सके। यदि ऐसे लोग कश्मीर के मुजफराबाद, बजारत और श्रीमीरपुर जिलों में तिरंगा रैली निकालेंगे तो पाकिस्तान की आंखे खुल जाएगी। जहां मौजूदा केन्द्र सरकार का सवाल है तो अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करे के समय केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह ने साफ कहा था कि जम्मू कश्मीर का मतलब पीओके के जिले भी शामिल होना है। उम्मीद की जानी चाहिए कि जब संसद में पीओके पर तिरंगा फहराने का प्रस्ताव आए तो विपक्षी दलों का भी समर्थन मिलेगा। फिलहाल आर्मी चीफ मनोज नरवणे को सौ सौ सलाम है। इससे हमारी सेना के हौंसलों का भी पता चलता है। सही भी है कि पाकिस्तान पिछले 70 वर्षों से हमारे कश्मीर पर कब्जा किए बैठा है। हमारे कश्मीर में ही पाकिस्तान ने आतंकी ट्रेनिंग कैम्प लगा रखे है। जब पीओके पर तिरंगा फहर जाएगा, तब ऐसे ट्रेनिंग कैम्प भी खत्म हो जाएंगे।
एस.पी.मित्तल) (11-01-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...