अजमेर के आनासागर में प्रवासी पक्षियों के करतब देखने का फिर अवसर उपलब्ध करवाएगा राजस्थान पत्रिका

अजमेर के आनासागर में प्रवासी पक्षियों के करतब देखने का फिर अवसर उपलब्ध करवाएगा राजस्थान पत्रिका। 17 जनवरी से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बर्ड फेयर। शहर वासियों को प्रकृति का सुखद अनुभव होगा।

============

अजमेर के बीचों बीच बनी आना सागर झील में प्रवासी पक्षियों के करतब देखने का एक बार फिर शहरवासियों को अवसर मिलेगा। राजस्थान पत्रिका की पहल पर जिला प्रशासन, नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण के सहयोग से तीन दिवसीय बर्ड फेयर 17 जनवरी से शुरू हो रहा है। प्रति वर्ष आनासागर झील में प्रवासी पक्षी आते हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान पत्रिका ने अभियान चला कर इन पक्षियों की ओर शहरवासियों का ध्यान आकर्षित किया है। इससे शहरवासियों का पक्षियों के प्रति आकर्षण भी बढ़ा है। पत्रिका के अजमेर संस्कारण के सम्पादकीय प्रभारी केआर मुंडीयार ने बताया कि 17 जनवरी को प्रात: दस बजे आनासागर के किनारे ऐतिहासिक बारादरी पर बर्ड फेयर का उद्घाटन होगा। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। पक्षी प्रेमी 17 और 18 जनवरी को आना सागर में आने वाले पक्षियों के फोटोग्राफ लेकर पत्रिका के फेसबुक पेज #patrikabirdfair लिखकर पोस्ट कर देें। फोटोग्राफ 18 जनवरी को रात 12 बजे तक भेजे जा सकते हैं। श्रेष्ठ फोटोग्राफ को पुरस्कृत किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में अजमेर आने वाले पक्षियों के बारे में विशेषज्ञ विस्तृत जानकारी देंगे। 18 जनवरी को सुबह पुष्कर रोड स्थित एसटीपी प्लांट के निकट तथा शाम को सागर विहार कॉलोनी के निकट शहरवासियों को बर्ड वॉचिंग करवाई जाएगी। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की दुरबीन से शहरवासी पक्षियों के करतब देख सकेंगे। इसी दिन सायं चार बजे संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। बारादरी पर ही फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के बारे में विस्तृत जानकारी होगी। बर्ड फेयर का समापन 19 जनवरी को सायं चार बजे रिजनल कॉलेज स्थित चौपाटी पर समारोह पूर्वक होगा। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। मुुंडीयार ने बताया कि पत्रिका की पहल पर हो रहे बर्ड फेयर के माध्यम से शहरवासियोंको प्रकृति का सुखद अनुभव भी होगा। बर्ड फेयर से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829066036 पर केआर मुंडीयार से ली जा सकती है।

एस.पी.मित्तल) (15-01-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Attachments area
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...