जन्मदिन की बधाई देने के लिए फेसबुक और चहाने वालों का आभार। ईश्वर ऐसा स्नेेह बनाए रखे। 

जन्मदिन की बधाई देने के लिए फेसबुक और चहाने वालों का आभार।
ईश्वर ऐसा स्नेेह बनाए रखे। 

===========

मैं एसपी मित्तल न तो किसी सरकारी पद पर हंू और न ही किसी बड़े मीडिया घरने से जुड़ा हुआ हंू। मैं सोशल मीडिया पर प्रतिदिन अपने तीन-चार ब्लॉग पोस्ट करता हंू। कई बार मेरे ब्लॉग की आलोचना भी होती है। लेकिन मैं ऐसी आलोचनाओं को हर बार एक नई चुनौती के तौर पर स्वीकार करता हंू और कोशिश करता हंू कि देश हित में और बेहतर तरीके से लिख सकूं। मैं उन सभी चाहने वालों का आभार प्रकट करता हंू जो प्रतिदिन ब्लॉग पढ़ते हैं। 13 फरवरी को सुबह ही फेसबुक ने यह प्रचारित किया कि आज मेरा जन्मदिन है। फेसबुक की वजह से सोशल मीडिया पर मेरे चाहने वालों को भी जन्मदिन के बारे में पता चला। यही वजह रही कि फेसबुक पर कई लोगों ने अपनी वॉल पर मेरा फोटो लगाकर जन्मदिन की बधाई दी। स्वयं की वॉल पर मेरा फोटो लगाकार जन्म दिन की बधाई देने वालों में भवानी शंकर उपाध्याय, अवनीश विल्सन, मुनव्वर कायमखानी, एडवोकेट महेन्द्र भाटी, मासूम अली, शैलेश गुप्ता, अनिल कोठारी, नवलेखा के सजल शर्मा, जी न्यूज के संभाग प्रभारी मनवीर सिंह चूंडावत आदि शामिल रहे। इन सभी के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने मुझे बधाई दी मैं उन सभी का आभारी हंू। इसके साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन और उनकी टीम ने दफ्तर आकर मेरा सम्मान किया। समाजसेवी गिरीश बाशानी और उनकी टीम ने भी मेरी हौंसला अफजाई की। जैन समाज के प्रतिनिधि कौशिनोक जैन दफ्तर आए और उन्होंने जन्मदिन का केक कटवाया। सारथी आपके साथ संस्थान के प्रमुख मनीष गोयल ने भी अपनी वॉल पर सामाजिक सरोकारों से जुड़ा फोटो पोस्ट किया। इसके अलावा प्रतिदिन मेरा ब्लॉग पढऩे वाले अनेक लोगों ने दफ्तर आकर अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मैं उन सभी का आभारी हंू जिन्होंने मेरी हौंसला अफजाई की है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हंू कि पाठकों और मेरे चाहने वालों का ऐसा स्नेह बना रहे। जिन लोगों ने मुझे फोन पर बधाई दी है उनका भी मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हंू। सर्व ईसाई महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जस्टिन बोनीफेस ने भी पत्र भेजकर मेरे लिए प्रभु यीशू से प्रार्थना की है।
(एस.पी.मित्तल) (13-02-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...