नागौर के बोफली गांव की घटना से राजपूत समाज में रोष दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो प्रदेश भर में आंदोलन होगा।

नागौर के बोफली गांव की घटना से राजपूत समाज में रोष
दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो प्रदेश भर में आंदोलन होगा।
रस्सी से बांधकर पिटाई करने का वीडियो भी पुलिस के पास है।  

=========
14 फरवरी को जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा और राजपूत समाज के प्रतिनिधि मोहन सिंह केराडा ने अजमेर रेंज के आईजी संजीव कुमार नर्जरी को एक ज्ञापन देकर नागौर जिले के बोफली गांव की घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि 9 फरवरी की दर्दनाक घटना में अभी तक भी कार्यवाही नहीं होने से राजपूत समाज में रोष है। यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा। रेटा ने बताया कि 9 फरवरी को थांवला के निकट बोफली गांव के कुछ दबंगों ने अजीत सिंह को रस्सी से बांध कर घसीटा और बुरी तरह पीटा। अजीत सिंह के परिवार की महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई। परिवार के छोटे-छोटे बच्चे बिलखते रहे, लेकिन दबंगों का मन नहीं पसीजा। पहले तो पुलिस ने एफआईआर ही दर्ज नहीं की, बाद में बड़ी मुश्किल से एफआईआर दर्ज की तो आरोपियों के नाम नहीं लिखे। जबकि पुलिस को जो वीडियो दिया गया उसमें नरसीराम, कालूराम, पूसाराम, शिवजी राम आदि अजीत सिंह को बुरी तरह पिटते दिखाया गया है। रेटा और केराड़ा ने कहा कि सोशल मीडिया पर वारयल हो रहे इस वीडियो से अब राजपूत राजपूत समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन में आईजी से मांग की गई कि आरोपियों को नामजद किया जाए और जल्द गिरफ्तारी हो। इस घटना से बोफली ही नहीं बल्कि आसपास के गांव का माहौल भी खराब हो रहा है। अब तक इस मामले में प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से प्रतीत होता है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है।
(एस.पी.मित्तल) (14-02-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...