मिट्टी और जमीन के बगैर भी घर पर उग सकती हैं सब्जियां।

मिट्टी और जमीन के बगैर भी घर पर उग सकती हैं सब्जियां।
इजराइल की तकनीक अब अजमेर में भी उपलब्ध। 

==========
अब तक तो यही जाना जाता था कि कृषि कार्य के लिए मिट्टी और भूमि की जरूरत होती हैं। लेकिन प्योर लीव्ज एलएलपी के डायरेक्टर अरुण अरोड़ा व डॉ. राजा मेहता अजमेर में ऐसी तकनीक लाए हैं, जिसमें मिट्टी और भूमि के बगैर ही घर पर आर्गोनिक सब्जियां उगाई जा सकती है। 14 फरवरी को अरोड़ा और डॉ. मेहता ने बताया कि हाईड्रोपोनिक होम किट सिस्टम के माध्यम से घर की छत पर या बड़े कमरे में भी सब्जियां उगाई जा सकती है। यह सब्जियां पूरी तरह कीटनाशक युक्त होंगी। इसकी देखभाल भी आसानी से की जा सकती है। इस किट के माध्यम से धनिया, पोदीना, मैथी, टमाटर, मिर्च, बंैगन खीरा, भिंडी आदि सब्जियां व विभिन्न प्रकार के फूल भी उगाए जा सकते हैं। ऐसा किट घर की भौगोलिक स्थिति को देखकर भी तैयार किया जा सकता है। यह किट अजमेर के वैशाली नगर स्थित गेट वेल अस्पताल के पास स्थापित प्योर लीव्ज एलएलपी संस्थान से प्राप्त किया जा सकता है। फिलहाल इस किट की कीमत 21 सौ रुपए रखी गई है। अरोडा और डॉ. मेहता ने बताया कि हाईड्रोपोनिक तकनीक का इजाद इजराइल में हुआ है, लेकिन अब कृषि से जुड़ी यह आधुनिकतम तकनीक अजमेर और राजस्थान के लोगों को भी उपलब्ध होगी। इस तकनीक में पेड़ पौधे आवश्यक पौषक तत्व उसी प्रकार लेते हैं, जिस प्रकार भूमि में लगे पेड़ पौधे लेते हैं। इस तकनीक से पेड़ पौधे खनिज के पौषक तत्व भी प्राप्त करते हैं। नाइट्रोजन फास्फोरस पोस्टाश, मैग्निशियम, कैशिल्यम, सल्फर, जिंक, आयरन आदि के तत्वों से बना घोल इस तकनीक में बूंद बूंद उपयोग किया जाता है। अब जब अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है, तब घर पर ही सब्जी उगाने की यह तकनीक स्मार्ट सिटी के कदम को ही आगे बढ़ाएगी। इस तकनीक के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9828299100 पर अरुण अरोड़ा व 9829070284 पर डॉ. राजा मेहता से प्राप्त की जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (14-02-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...