कांग्रेस नेताओं के वाट्एस ग्रुप में अश्लील फोटोज पोस्ट करने के मामले में अब मुकदमा दर्ज होगा।

कांग्रेस नेताओं के वाट्एस ग्रुप में अश्लील फोटोज पोस्ट करने के मामले में अब मुकदमा दर्ज होगा।
अजमेर के पुलिस अधीक्षक के सामने ही फोटोज डाउनलोड किए। कांग्रेस नेत्री लक्ष्मी नायक की शिकायत पर हुई कार्यवाही। 

==========
अजमेर के कांग्रेस नेताओं से जुड़े कांग्रेस किंग वाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटोज पोस्ट करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस की नेत्री श्रीमती लक्ष्मी नायक ने बीस फरवरी को पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत दी। इस शिकायत में नायक ने कहा कि कांग्रेस किंग वाटसएप ग्रुप में महिला सदस्य भी शामिल हैं। इस ग्रुप की मैं भी सदस्य हंू। मैं 16 फरवरी को उस समय भौचक्की रह गई, जब ग्रुप में कांग्रेस के ही एक नेता ने अश्लील फोटोज डाल दिए। शिकायत में एसपी से मांग की गई कि आरोपी कांग्रेस नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाए क्योंकि यह मामला महिलाओं के मान सम्मान से जुड़ा हुआ है। शिकायत पर एसपी ने जानना चाहा कि वाट्सएप ग्रुप में किस तरह अश्लील फोटोज पोस्ट किए हैं। इस पर नायक ने अपना मोबाइल एसपी को देते हुए फोटोज भी दिखाए। लेकिन फोटोज डाउनलोड नहीं किए गए थे। इस पर एसपी ने पूछा कि आपको कैसे पता कि ये फोटो अश्लील है। इस पर नायक ने कहा कि फोटो की धुंधली तस्वीर से प्रतीत हो रहा है कि फोटोज अश्लील हंै। ऐसे में एसपी के समक्ष ही फोटोज को डाउनलोड किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने रामगंज थानाधिकारी को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। कांग्रेस नेत्री लक्ष्मीनायक ने कहा कि एसपी का व्यवहार सकारात्मक रहा और एसपी भी चाहते हैं कि आरोपी के विरुद्ध कानून के मुताबिक कार्यवाही होनी चाहिए। एसपी के निर्देश पर ही अब मैं रामगंज थाने में अश्लील फोटोज की सीडी और अपनी शिकायत प्रस्तुत कर रही हंू। नायक ने उम्मीद जताई कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्यवाही करेगी।
अकेले ही जाना पड़ा एसपी के पास:
लक्ष्मी नायक को उम्मीद थी कि कांग्रेस के कुछ नेता साथ चल कर एसपी को ज्ञापन देंगे। इसके लिए नायक ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन से लेकर ब्लॉक स्तर तक के नेताओं से सम्पर्क साधा था, लेकिन 20 फरवरी को अश्लील फोटोज की शिकायत दर्ज करवाने में नायक के साथ कांग्रेस का कोई नेता नहीं आया। ऐसी स्थिति में नायक को अकेले ही पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होना पड़ा। नायक ने कहा कि यह महिलाओं के मान सम्मान की लड़ाई है जिसे मैं अकेले भी लड़ सकती हंू। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि कांग्रेस के नेता मेरे साथ एसपी के पास चलते। उन्होंने आरोप लगाया कि अश्लील फोटोज पोस्ट करने वाला नेता प्रभावशाली है, इसलिए अजमेर के कांग्रेस नेताओं की विरोध करने की हिम्मत नहीं हो रही है। उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में कांग्रेस की एक अन्य नेत्री और गु्रप की सदस्य श्रीमती मंजू सोनी ने भी शुरू में नाराजगी जताई थी, लेकिन 20 फरवरी को श्रीमती सोनी भी लक्ष्मी नायक के साथ नजर नहीं आईं। पुलिस की ताजा कार्यवाही से कांग्रेस के नेताओं खासकर कांग्रेस किंग वाट्सएप ग्रुप से जुड़े नेताओं में खलबली मच गई है। इससे कांग्रेस की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। हालांकि यह मामला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के पास भी पहुंच गया है। अजमेर के कांग्रेस के पदाधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
(एस.पी.मित्तल) (20-02-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...