नागौर के बाद अब बाड़मेर में दबंगों की बर्बरता का वीडियो वायरल।

नागौर के बाद अब बाड़मेर में दबंगों की बर्बरता का वीडियो वायरल।
गुप्तांग में सरिया डालने का आरोप।
दोनों आरोपी गिरफ्तार-बाड़मेर एसपी शरद चौधरी।
नागौर की बर्बरता पर राहुल गांधी ने जताई थी चिंता।
सीएम अशोक गहलोत के लिए फिर मुसीबत। 

=============

राजस्थान के नागौर के पांचौड़ी क्षेत्र में दबंगों की बर्बरता का मामला अभी गर्म ही बना हुआ है कि 21 फरवरी को बाड़मेर के तिरसंगड़ी क्षेत्र में हुई बर्बरता का एक और मामला उजागर हो गया है। नागौर में पीडि़त दलित वर्ग के थे, जबकि बाड़मेर में पीडि़त युवक अल्पसंख्यक वर्ग का है। नागौर के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई थी, लेकिन बाड़मेर में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाड़मेर के तिरसंगड़ी निवासी मुराद खान ने 20 फरवरी को पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के समक्ष उपस्थित होकर एक शिकायत दी। इस शिकायत में आरोप लगाया कि उसके छोटे भाई मोहम्मद खान के साथ बिसाला निवासी मोती सिंह और भादरेस निवासी भरत सिंह ने लोहे की चेन से बुरी तरह मारपीट की तथा उसके गुप्तांग में लोहे का सरिया डाला। दोनों आरोपियों ने मोहम्मद खान को चेतावनी दी कि अब भविष्य में गांव नहीं आना। इसलिए मेरा भाई 29 जनवरी से ही बाहर है। लेकिन मेरे भाई ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है। मुझे मेरे भाई की पिटाई की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से पता चली है। शिकायत में मांग की गई कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देश पर बाड़मेर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 21 फरवरी को ही दोनों आरोपी मोती सिंह और भरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पिटाई के दृश्य तो हैं, लेकिन गुप्तांग में सरिया डालने के दृश्य नहीं है। पुलिस इस मामले में गंभीरता के साथ जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर के लोगों को किसी से भी डरने की जरुरत नहीं है। पुलिस ने इस मामले में भी तत्परता के साथ कार्यवाही की है। आरोपियों को कानून के अंतर्गत सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी। वीडियो को देखने से प्रतीत होता है कि आरोपी मोती सिंह और भरत सिंह चोरी के किसी मामले में पीडि़त युवक से जानकारी ले रहे हैं।
राहुल ने जताई थी चिंता:
नागौर के बर्बरतापूर्ण वीडियो पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिंता जताई थी। राहुल ने राज्य सरकार से तत्काल और प्रभावी कार्यवाही करने का आग्रह किया था। राहुल के ट्वीट के बाद राजस्थान की अशोक गलोत सरकार में हड़कंप मच गया था। 20 फरवरी को जब सीएम गहलोत विधानसभा में बजट पढ़ रहे थे, तभी राहुल गांधी का ट्वीट आया था। बजट के तुरंत बाद सीएम गहलोत को ट्विटर पर अपनी सफाई देनी पड़ी। शाम होते होते इस मामले में प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। पायलट ने कहा कि प्रदेश में दलित समुदाय पर हो रहे अत्याचारों पर सरकार को प्रभावी कार्यवाही करनी चाहिए। नागौर की बर्बरता का मामला अभी गर्म ही बना हुआ है की बाड़मेर की बर्बरता का मामला उजागर हो गया है। माना जा रहा है कि बाड़मेर का मामला भी राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ेगा। चूंकि यह मामला अल्पसंख्यक समुदाय के युवक  से जुड़ा हुआ है, इसलिए तीखी प्रतिक्रिया की संभावना है। नागौर के प्रकरण पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल ने 21 फरवरी को ही राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है। अब देखना होगा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बाड़मेर की बर्बरता की घटना का किस प्रकार मुकाबला करते हैं।
(एस.पी.मित्तल) (21-02-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...