अशोक गहलोत सरकार के लिए कांग्रेस विधायकों से ज्यादा मददगार साबित हो रहे हैं किशनगढ़ के निर्दलीय विधायक सुरेश टांक।

अशोक गहलोत सरकार के लिए कांग्रेस विधायकों से ज्यादा मददगार साबित हो रहे हैं किशनगढ़ के निर्दलीय विधायक सुरेश टांक।
विधानसभा में गहलोत सरकार के बजट की जमकर प्रशंसा की। 

===============
यूं तो राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का कांग्रेस के विधायक तो समर्थन करते ही हैं, लेकिन कांग्रेस विधायकों से ज्यादा अजमेर जिले के किशनगढ़ के निर्दलीय विधायक सुरेश टाक सरकार के मददगार साबित हो रहे हैं। हरीश मीणा जैसे कांग्रेस विधायक भले ही अपनी सरकार की आलोचना करें, लेकिन सुरेश टाक सरकार की प्रशंसा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सरकार के प्रति झुकाव को देखते हुए ही सुरेश टाकको बजट पर विशेष तौर पर बोलने का अवसर विधानसभा में दिया गया। टाक ने अपने संबोधन में बजट की सभी घोषणाओं और योजनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट आने वाले दिनों में राजस्थान को ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक संवेदनशील इंसान हैं, इसलिए आम व्यक्ति के लिए बजट बनाया गया है। विधानसभा में जिस अंदाज में टाक ने सरकार की प्रशंसा की, उससे मुख्यमंत्री गहलोत ने भी टाक की पीठ थपथपाई है। बेरोजगारी से लेकर नई भर्तियों और विभिन्न मुद्दों पर टाक ने अपने विचार रखे। उन्होंने किसानों से जुड़ी समस्याओं को भी सरकार के सामने सरलता के साथ रखा। टाक ने कहा कि सरकार ने 53 हजार पदों पर भर्ती का जो निर्णय लिया है, उससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को भी टाक ने बजट सत्र में प्रभावी तरीके से रखा। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ एक औद्योगिक क्षेत्र है, यहां टेक्सटाइल पार्क की आवश्यता है। मैं श्रममंत्री से यह भी आग्रह करुंगा की श्रमिक निरीक्षक के कार्यालय को पदोन्नत कर श्रम कल्याण अधिकारी के स्तर का किया जाए। इससे किशनगढ़ के श्रमिकों को राहत मिलेगी। फिलहाल किशनगढ़ के श्रमिकों को अजमेर जाना होता है। टेक्सटाइल उद्योग को मदद करने के लिए विद्युत दरें भी कम की जानी चाहिए। किशनगढ़ के पुराने रेलवे स्टेशन पर आरयूबी ग्राम खंडाज में राजकीय चिकित्साल खोलने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों को क्रमोन्नत करने जनरल और ओबीसी श्रेणी के किसानों को कृषि कनेक्शन देने, किशनगढ़ क्षेत्र में सड़कों के निर्माण आदि की मांग भी टाक की ओर से की गई।
मंत्री पर है सशक्त दावा:
प्रदेश की गहलोत सरकार को 12 निर्दलीय विधायक समर्थन दे रहे हैं। मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार में माना जा रहा है कि 12 निर्दलीय विधायकों में से भी दो-तीन को मंत्री बनाया जाएगा। मंत्री पद पर सुरेश टाक का दावा भी सशक्त है। टाक ने भाजपा से बगावत कर गत विधानसभा का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था। टाक को किशनगढ़ के सुविख्यात मार्बल कारोबारी आरके मार्बल परिवार का भी समर्थन प्राप्त है। विधानसभा में सक्रियता के लिए मोबाइल नम्बर 9414010882 पर विधायक सुरेश टाक को बधाई दी जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (27-02-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...